Kanpur Python Swallowed Goat: यूपी के कानपुर में 15 फीट के अजगर ने बकरी को निगला, देखने के लिये उमड़ी भीड़- देखिये Viral वीडियो
Kanpur Python Swallowed Goat: यूपी के कानपुर में 15 फीट के अजगर ने बकरी को निगला, देखने के लिये उमड़ी भीड़- देखिये Viral वीडियो
कानपुर,यूपी: Kanpur Python Swallowed Goat- एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के कानपुर से जहाँ 15 फीट लम्बे एक ऐसे अजगर को देखा जो कि बकरी को निगलने के बाद धूप में बैठा देखा गया। जब लोगों ने अजगर में पेट को देखा कि पेट बहुत फूला हुआ है, शायद उसने कोई बड़ी और भारी भरकम चीज़ निगली हुई है।
पता चला कि अजगर ने एक बकरी को पूरा निगल रखा रखा है। जब लोग इकट्ठा हुए और शोर मचा तो अजगर रेंगता हुआ डेरी विभाग कार्यालय की ओर चला गया। इस मन्ज़र को देखने के लिये थोड़ी ही देर मेंलोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। (Kanpur Python Swallowed Goat)
कानपुर- सीएसए में निकला 15 फुट लंबा अजगर, बकरी को निगल गया अजगर, संस्थान के पिछले हिस्से में अजगर, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा, कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला.#Kanpur pic.twitter.com/DTqX7FB3vl
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 19, 2022
लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौक़े पर तुरन्त वन विभाग के अधिकारी और चिड़ियाघर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी पहुँचे और अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ लिया गया और चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ दिया गया। (Kanpur Python Swallowed Goat)
यह भी पढ़ें- US ने भारत को लगभग 4 मिलियन डॉलर के मूल्य की 307 प्राचीन वस्तुएं लौटाई, गत वर्ष भी 157 वस्तुएं लौटाई थी