
कानपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, इलेक्ट्रिक बस हुई अनियंत्रित, 6 लोगों की मौत-kanpur road accident
कानपुर:
कानपुर में एक इलेक्ट्रिक बस के अनियंत्रित होने से फुटपाथ पर चल रहे 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा टाट मिल के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ उस समय मौक़े पर 15 लोग चपेट में आये थे। 6 मृतकों में से 3 की पहचान हो गई है जबकि अन्य मृतकों की पहचान के प्रयास जारी है। (kanpur road accident)
इस सम्बंध में कानपुर ईस्ट के DCP ने बताया कि ” इलेक्ट्रिक बस की चढाई के समय टाट मिल के पास बस के ब्रेकों ने काम करना बन्द कर दिया था जिस कारण बस ने कार, मोटरसाइकिल व पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोगों की हालत गम्भीर है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जाँच के आदेश दे दिये गए हैं।