Kanpur SBI Theft News: यूपी के कानपुर में चोरों ने सुरंग बनाकर की SBI में करोड़ों रुपए की चोरी, स्ट्रांग रूम में लोगों का रखा सोना ले गये चोर
कानपुर: Kanpur SBI Theft News-उत्तर प्रदेश के कानपुर में में चोरों का दुस्साहस देखिये कि SBI बैंक में चोरों ने सुरंग बनाकर वहाँ लॉकरों में रखा लोगों रखा करोडों रुपये का सोना लूट लिया। चोरी की इस बड़ी घटना से बैंककर्मी व पुलिस भी अचंभित है कि चोरों ने कैश चेस्ट को टच तक नहीं किया है। मौक़े पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।
मामला कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र स्थित SBI की भौती शाख़ा का है। SBI बैंक में हुई इस बड़ी चोरी की घटना ने जनपद पुलिस की सुरक्षा और कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि गुरुवार को ही कानपुर में ट्रिपल मर्डर की एक और बड़ी घटना भी सामने आयी थी। बताया जा रहा है कि इस इलाक़े में जहाँ बैंक है, वहाँ सर्दियों की रातों में अकसर शाम होने के बाद जल्दी सन्नाटा सा पसर जाता है। जिसका चोरों ने लाभ उठाया। (Kanpur SBI Theft News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जब आज सुबह (शुक्रवार) बैंक कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर बैंक गये तो उन्होंने बैंक में चोरी होने पाया। बैंक कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी तुरन्त पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची और चोरी की घटना का जायज़ा लिया। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने स्ट्रांग रूम से कुछ फिंगर प्रिंट भी लिये। (Kanpur SBI Theft News)
कानपुर के भौति स्टेट बैंक में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, बैक से चोरों ने पार किया सोना @NavbharatTimes pic.twitter.com/V2gSFc10f3
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 23, 2022
इस संबंध में कानपुर पुलिस का कहना है कि “बैंक और बैंक के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं, और चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गयी हैं। पुलिस को उम्मीद है जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी की इस घटना का ख़ुलासा कर दिया जायेगा। (Kanpur SBI Theft News)
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने कोविड की शंका के बीच ‘जन आक्रोश यात्रा’ रद्द करने के कुछ ही घंटे बाद ही यू-टूर्न लेते हुए राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा जारी रखने का लिया निर्णय