
Kanpur Tank Accident, 3 Workers Died: कानपुर में एक मजदूर को बचाने सेप्टिक टैंक में उतरे 2 मजदूरों सहित 3 की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आने से हुआ बड़ा हादसा
कानपुर: Kanpur Tank Accident, 3 Workers Died- उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में बीती रात एक सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के दौरान एक मजदूर के बेहोश हो जाने के बाद उसे बचाने को उतरे 2 और मजदूरों सहित तीनों की मौत हो गयी। टैंक में ज़हरीली गैस होने के चलते यह हादसा हुआ, तीनों को बेहोशी हालत में हॉस्पिटल पहुँचाया गया था लेकिन चिकित्सक जान नहीं बचा में असफल रहे।
इस हादसे के बाद कर्मचारियों ने जमकर ख़ूब हंगामा किया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बताया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे संचालक की लापरवाही सामने आयी है। जिस कारण मृतकों के परिजन संचालक की गिरफ्तारी की माँग पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है। (Kanpur Tank Accident, 3 Workers Died)
जानकारी के अनुसार यहाँ बीती रात (गुरुवार) सेफ़्टी टैंक की सफ़ाई का कार्य कराया जा रहा था। टैंक में सफ़ाई के लिये उतरे गल्ला मंडी निवासी एक मजदूर जैसे ही नीचे उतरा टैंक में विषैली गैस होने के कारण मजदूर बेहोश हो गया। उसको बचाने के लिये दूसरा मजदूर गया तो वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा। दोनों के बेहोश होकर गिरता देख एक और तीसरा मजदूर नीचे उतरा तो वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा। (Kanpur Tank Accident, 3 Workers Died)
इस दौरान तीनों बेहोश मजदूरों को टैंक से निकालने में देरी होने की वजह बतायी जा रही है कि वहाँ दूसरे लोगों के कुछ देर बाद पहुँचने पर ही घटना का पता चला। आनन फानन में टेनरी स्टाफ़ तीनों को हॉस्पिटल पहुँचाया, लेकिन बताया जा रहा है कि तब तक तीनों की मौत हो गयी। इस बीच टेनरी का स्टाफ़ तीनों शवों को हॉस्पिटल में ही छोड़कर भाग निकला। (Kanpur Tank Accident, 3 Workers Died)
सूचना पर हॉस्पिटल पहुँची को मृतकों के परिजनों ने टेनरी पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। मृतकों के परिजनों ने टेनरी के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि “टेनरी संचालक की लापरवाही से ही तीनों मजदूरों की मौत हुई है। परिजन टेनरी संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों की गिरफ्तारी की माँग पर अड़े रहे। (Kanpur Tank Accident, 3 Workers Died)
इस संबंध में कानपुर के DCP ईस्ट रविन्द्र कुमार ने बताया कि “NGT की सख़्ती के चलते टेनरी में सफ़ाई का कार्य चल रहा है, जिसके चलते जाजमऊ की शालीमार टेनरी के टैंक में सफ़ाई के दौरान 3 मजदूरों की एक दूसरे को बचाने के चक्कर में बेहोश होते गये, जिन्हें निकालने में देरी होने के चलते तीनों ही मजदूरों की मौत हो गयी।” (Kanpur Tank Accident, 3 Workers Died)
यह भी पढ़ें- OMG! लैंडिंग के दौरान बेरूत एयरपोर्ट पर विमान में लगी गोली, बाल-बाल बची लेबनान की सांसद