Kanpur Woman Slapped BDO
Posted inUP News / Crime

Kanpur Woman Slapped BDO: कानपुर देहात: जब महिला ने भरी तहसील में BDO को जड़ दिया थप्पड़, महिला को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया

Kanpur Woman Slapped BDO: कानपुर देहात: जब महिला ने भरी तहसील में BDO को जड़ दिया थप्पड़, महिला को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया

 

कानपुर देहात: Kanpur Woman Slapped BDO- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक महिला ने भरी तहसील में BDO को थप्पड़ मार दिया। इस अवसर मौजूद ADM साहब और अन्य लोग महिला की हरकत से स्तब्ध रह गये कि आख़िर ऐसा हुआ क्या है?Kanpur Woman Slapped BDO

बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले एक साल से अपने ससुर का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिये अधिकारियों के चौखट पर चक्कर काट रही है, लेकिन आफिस-आफिस चक्कर काटने के बाद भी कोई संबंधित अधिकारी महिला उसकी बात को कोई तवज्जो नहीं दे रहे थे। (Kanpur Woman Slapped BDO)

महिला ने एक बार फ़िर से ससुर के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिये फ़रियाद लगायी तो ADM के निर्देश के बावजूद भी BDO ने जाँच होने की बात कह दी। इस बात पर महिला को इतना ग़ुस्सा आया कि तिलमिलाई महिला ने अधिकारियों की मौजूदगी में BDO को थप्पड़ जड़ दिया। (Kanpur Woman Slapped BDO)

महिला द्वारा BDO को थप्पड़ मारते ही वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को हिरासत में लेकर उसके ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला कानपुर देहात जनपद की भोगनीपुर तहसील का है। (Kanpur Woman Slapped BDO)

बताया जा रहा है कि भोगनीपुर तहसील के सिथरा बुर्जुग ग्राम निवासी एक महिला पिछले एक साल से अपने ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिये चक्कर काटती आ रही है, आज भी वह ये ही शिकायत लेकर आययी थी। (Kanpur Woman Slapped BDO)
ये भी पढ़ें- ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख ख़ान की ‘जवान’ मूवी को लेकर उपजा विवाद, करणी सेना ने शाहरुख पर लगाया महाराणा प्रताप के अपमान का आरोप