Press "Enter" to skip to content

Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy: कानपुर में चौराहे पर ख़ौफ़नाक मर्डर, वर्चस्व की लड़ाई में चौराहे पर बुलाकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या

Last updated on 2023-07-20

Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy: कानपुर में चौराहे पर ख़ौफ़नाक मर्डर, वर्चस्व की लड़ाई में चौराहे पर बुलाकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या

 

 

 

कानपुर: Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy- कानपुर में ग्वालटोली के खलासी लाइन सब्जी मंडी चौराहे पर सोमवार की रात बेइज़्ज़ती का बदला लेने की लड़ाई में 16 वर्षीय सत्यम पाण्डेय की हत्या की गयी। चौराहे पर सरेराह हुई इस घटना के कुछ देर बाद ही मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया।Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy

मुख्य आरोपी रोहित सिंह उर्फ़ टोटा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 3 दिन पूर्व सत्यम पाण्डेय व उसके साथियों ने इसी चौराहे पर पकड़कर पीट दिया गया था। इसी बेइज़्ज़ती का बदला लेने के लिये ही उसने सत्यम पाण्डेय को चौराहे बुलाया और उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। (Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy)

पुलिस ने इस मामले में मृतक सत्यम पाण्डेय की चाची की शिकायत के अनुसार रोहित सिंह उर्फ़ टोटा और कुछ अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। रोहित सिंह उर्फ़ टोटा ने पुलिस को बताया कि उसके और धर्मेन्द्र उर्फ़ निक्की के गुट के बीच इलाक़े में में वर्चस्व को लेकर लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका था। (Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy)

जब तीन दिन पहले वह (रोहित सिंह उर्फ़ टोटा) ख़लासी लाइन से गुज़र रहा था, तो इसी बीच धर्मेन्द्र उर्फ़ निक्की के गुट के सत्यम पाण्डेय और उसके दोस्तों ने उसे पकड़कर ख़ूब पीटा था। उसने उसी दिन से इसी चौराहे पर ही अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेने की ठान ली थी। इसके बाद उसने सत्यम पाण्डेय के एक दोस्त के माध्यम से सत्यम को चौराहे पर बुलाया और उसके सिर में सटाकर गोली मार दी। (Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy)

हालांकि जिस समय रोहित सिंह उर्फ़ टोटा ने सत्यम पाण्डेय की हत्या की उस समय सब्ज़ी मण्डी में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी, और लोगों ने यह सब माजरा देखा भी लेकिन किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया। जब गोली चली तो बाज़ार में भगदड़ मच गयी और लोग दुकानें बन्द करके भाग गये। (Kanpur Youth Killed In Fight For Supremacy)

घटना के बाद जब पुलिस ने घटना स्थल के आसपास खड़े हुए कुछ लोगों से और दुकानदारों से इस घटना की बाबत पूछताछ की तो बिल्कुल बॉलीवुड के फ़िल्मी अंदाज़ में किसी ने भी कुछ बताने या गवाही देने को तैयार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- OMG!😱 गंदे नाले का पानी नारियलों पर छिड़क रहा था दुकानदार, वायरल वीडियो के बाद आरोपी गिरफ़्तार, ग्रेटर नोएडा का मामलाGreator Noida Viral Video