Kapurthala mein nishan Sahib ki beadabi1- अब कपूरथला में निशान साहिब की बे’अदबी करने के आरोप में एक और व्यक्ति की पीटकर हत्या

Kapurthala mein nishan Sahib ki beadabi- अब कपूरथला में निशान साहिब की बे’अदबी करने के आरोप में एक और व्यक्ति की पीटकर हत्या

कपूरथला:Kapurthala mein nishan Sahib ki beadabi- पंजाब के कपूरथला के गाँव निज़ामपुर में निशान साहिब की बेअदबी करने के प्रयास के आरोप में पकड़े गए आरोपित की आक्रोशित संगत ने पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस पूर्व कल ही अमृतसर में श्री दरबार साहिब में भी बेअदबी के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में सुबह से ही गाँव में स्थित तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। यहाँ पुलिस व सिख जत्थेबंदियों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। सिख जत्थेबन्दी जहाँ आरोपित युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय पंथ की ओर से सज़ा सुनाए जाने के पक्ष में थी तो वहीं उन्हें पुलिस ऐसा न करने से रोक रही थी।अब (Kapurthala mein nishan Sahib ki beadabi)

मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सुजानपुर के गाँव निज़ामपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में संगत ने एक युवक को निशान पर चढ़कर कपड़ा उतारने की कोशिश करते दबोचा था। संगत जत्थेबंदियों के अनुसार उक्त युवक ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन वह स्वयं को दिल्ली का रहने वाला बता रहा था। (Kapurthala mein nishan Sahib ki beadabi)

आपको बता दें कि कल (शनिवार) शाम अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में भी एक युवक ने मुख्य हाल में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बे’अदबी का प्रयास किया था। इस दौरान वहाँ मौजूद संगत व सेवादारों ने उसे पकड़कर उस के साथ जमकर मारपीट की थी जिस में बे’अदबी के आरोपित की मौत होने के बाद से पूरे अमृतसर में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, अमृतसर के श्री दरबार साहिब के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।(Kapurthala mein nishan Sahib ki beadabi karne ke aarop mein ek aur hatya)

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए स्टेट हाई-वे पर लगाया जाम

 

You may also like...