Karachi Terrorist Attack: कराँची पुलिस मुख्यालय में आतंकी हमला, 5 आतंकियों सहित 9 की मौत और एक दर्ज़न लोग घायल

Karachi Terrorist Attack: कराँची पुलिस मुख्यालय में आतंकी हमला, 5 आतंकियों सहित 9 की मौत और एक दर्ज़न लोग घायल

 

 

कराँची: Karachi Terrorist Attack- पाकिस्तान के कराची शहर में कल यानि शुक्रवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस घटना में कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे सभी आतंकियों को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने मौक़े पर ही ढेर कर दिया है। इस घटना में 5 आतंकियों के पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की भी मौत होने और 12 अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है। हमले की ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।Karachi Terrorist Attack

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शुक्रवार को यह हमला शाम लगभग 07:10 पर करांची के शराह-ए-फ़ैसल इलाक़े में उस समय हुआ जब कुछ आतंकी कराची पुलिस मुख्यालय में घुस आये थे और ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करने लगे। पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार थे, और वे लगातार पुलिस मुख्यालय में हमले पर हमला करते जा रहे थे। (Karachi Terrorist Attack)

एक रिपोर्ट्स के अनुसार कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन सभी आतंकियों के पास हैंड ग्रेनेड व ऑटोमैटिक गन मशीनें थी। पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिसकर्मियों ने इन हमलावरों को AIG दफ़्तर के समीप चारों तरफ़ से घेर लिया, यहाँ बड़ी संख्या में सिंध पुलिस व पाकिस्तानी रेंजर्स तैनात किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन आतंकियों ने सबसे पहले लगभग आधा दर्ज़न हैंड ग्रेनेड करांची पुलिस मुख्यालय पर फेंके इसके बाद पुलिस मुख्यालय में भीतर घुस गये। (Karachi Terrorist Attack)

बता दें कि मौजूदा दौर में पाकिस्तान में नवम्बर माह से ही आतंकी घटनाओं में काफ़ी वृद्धि हुई है। एक माह पूर्व ही पेशावर में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पेशावर की एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान अपने आप को उड़ा लिया था। इस घटना में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। (Karachi Terrorist Attack)
यह भी पढ़ें- ‘जय श्री राम’ बोलकर रेप, हत्या और गंदे काम करते हैं भगवा आतंकवादी- नैनीताल की एक युवती के इस वीडियो पर मचा बवालNainital Girl Viral News

You may also like...