karauli 6 Female died: राजस्‍थान के करौली में टीला ढ़हने से 6 की मौत, मृतकों में 3 महिलायेँ और 3 बच्चियां शामिल, 3 अन्य घायल

karauli 6 Female died: राजस्‍थान के करौली में टीला ढ़हने से 6 की मौत, मृतकों में 3 महिलायेँ और 3 बच्चियां शामिल, 3 अन्य घायल

 

करौली, राजस्थान: karauli 6 Female died-
राजस्थान के करौली में महिलाओं के ऊपर मिट्टी का टीला ढ़हने से 6 की मौत हो गयी है, जबकि 3 अन्य घायल हैं। मृतकों में 3 महिलाएं और 3 बच्चियां शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह दुर्घटना राजस्थान के करौली के मेदपुरा गाँव में सोमवार को हुई।karauli 6 Female died

इस हादसे में घायल हुई 3 महिलाओं को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ महिलायें और बच्चियां घर की लिपाई, पुताई के लिये खेत में मिट्टी लेने के जा रही थी तो रास्ते में यकायक उनके ऊपर मिट्टी का टीला ढह गया। जिसके नीचे दबने से 5 महिलाओं की तो मौक़े पर मौत हो गयी, जबकि एक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। (karauli 6 Female died)

घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस- प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर हादसे का मुआयना किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि “कुछ महिलायें एयर बच्चियां खेतों की ओर जा रही थी तो इसी दौरान जब वे एक कच्चे रास्ते से गुज़र रही थी कि अचानक मिट्टी का टीला ढ़ह गया। जिसके नीचे दबने से 9 महिलायें और बच्चियां दब गई। (karauli 6 Female died)
यह भी पढ़ें- अब बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने की मुसलमानों के सम्पूर्ण बायकॉट की अपील, लोगों को दिलाई शपथBJP MP Parvesh Shama Statement Against Muslims

You may also like...