
Karhal Election-2022: करहल में मुलायम और अखिलेश यादव के भाषण सुन जन सैलाब हुआ भावुक, मंच तक आने के लिए सुरक्षाकर्मियों से भिड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश:
करहल में आज (बृहस्पतिवार को) चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में उमड़ी भीड़ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भाषण के दौरान उत्साहित जनता मंच तक पहुँचने लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ ही भिड़ गयी। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें में देखा जा सकता है कि उत्साहित जनता और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफ़ी धक्कामुक्की हुई।
यह वीडियों सपा के ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया है जिस में मंच से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाषण दे रहे हैं और उत्साहित जनता और कार्यकर्ता मंच तक पहुँचने के लिए सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की करते दिखाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के करहल में आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल में जनसभा को संबोधित किया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का यह इस बार के विधनसभा चुनाव प्रचार में पहला चुनाव प्रचार किया।
एक बड़े अन्तराल के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा करहल में जनसभा को संबोधित करने के चलते जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। जनसभा में आगे की पंक्तियों में बैठी भीड़ द्वारा मंच तक जाने के प्रयास करते लोग सुरक्षाकर्मीयों को पीछे के ओर ढधकेलते हुए नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: एक दर्ज़न बाघ भी मिलकर न कर सके छोटी सी जलमुर्ग़ी शिकार,वायरल हो रहा है वीडियो