Karnal Tarawadi Accident: हरियाणा के करनाल में एक सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, जबकि 2 युवक घायल

Karnal Tarawadi Accident: हरियाणा के करनाल में एक सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, जबकि 2 युवक घायल

 

 

करनाल (हरियाणा): Karnal Tarawadi Accident- हरियाणा के करनाल में क़स्बा तरावड़ी के निकट देर रात एक ट्रक ने जीटी रोड पर खड़ी 2 कारों को टक्कर मार दी। जिससे कार सवार 4 दोस्तों की मृत्यु हो गयी।

Karnal Tarawadi Accident

इनमें से 3 की तो घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक युवक ने रोहतक के PGI में मृत्यु हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में 2 अन्य लोग घायल भी हुए, जिनकी हालत ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है। (Karnal Tarawadi Accident)

दुर्घटना की सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और हादसे में घायल लोगों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज लाया गया, लेकिन चिकित्सिकों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। (Karnal Tarawadi Accident)

जबकि एक युवक की गम्भीर स्तिथि को को देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया था, उसकी भी मौत हो गयी।हादसे का शिकार हुए सभी लोग पंजाब के अमृतसर कर रहने वाले बताये जा रहे हैं। (Karnal Tarawadi Accident)

मृतकों की पहचान अश्विनी कपूर पुत्र नरेश कपूर निवासी इस्माइलाबाद पंजाब, मिक्की शर्मा पुत्र तिलकराज शर्मा निवासी किशनकोट अमृतसर तथा कुनाल महाजन पुत्र सतीश कुमार निवासी बटाला रोड अमृतसर के तौर पर हुई है। जबकि इसमें एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। (Karnal Tarawadi Accident)

घटना के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक कार के टायर पंक्चर होने की वजह से टायर बदला जा रहा था, तो एक दूसरी कार ने तेज़ गति में खड़ी कार को टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों कार सवार लोग आपस में बहसने लगे। (Karnal Tarawadi Accident)

पुलिस दोनों कार चालकों को समझाकर चली गयी कि थोड़ी ही देर बाद पीछे से आये एक ट्रक चालक ने पिछली कार में टक्कर मार दी, और पिछली कार ने अगली कार में में ज़बरदस्त तरीक़े से टक्कर मार दी। और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- TMC से BJP में गई 4 महिलाओं ने 1 किलोमीटर रेंगकर की TMC में घर वापसी, महिलाओं ने कहा इसे अपना प्रायश्चित तो BJP ने बताया सज़ा दी गयी West Bengal 4 Women Leaders Viral Video

You may also like...