Karnataka 6 Crore Rupees Cash Recovered: भाजपा विधायक के बेटे के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने बरामद किया 6 करोड़ का अवैध कैश, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा ग़लत के विरुद्ध होगा एक्शन

Karnataka 6 Crore Rupees Cash Recovered: भाजपा विधायक के बेटे के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने बरामद किया 6 करोड़ का अवैध कैश, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा ग़लत के विरुद्ध होगा एक्शन

 

 

कर्नाटक: Karnataka Illegal Cash Recovered- कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशान्त कुमार को 40 लाख रुपये की घूस लेते पकड़े जाने के एक दिन बाद आज शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने बीजेपी के विधायक के बेटे के घर से 6 करोड़ रुपये से अधिक अवैध कैश बरामद किया गया हैं।

Karnataka 6 Crore Rupees Cash Recoveredइस मामले को लेकर अब काँग्रेस पार्टी को बीजेपी और राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई की सरकार पर हमलावर होने का अच्छा मौक़ा मिल गया है। लेकिन इस मामले में कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने कहा कि “पार्टी का लिहाज़ किये बग़ैर भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्यवाही होगी।” (Karnataka 6 Crore Rupees Cash Recovered)

वहीं बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा ने इस मामले पर कहा कि “ये मेरे परिवार के विरुद्ध एक साजिश है।” आपको बता दें कि आने वाले कुछ ही दिनों में कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में बीजेपी से जुड़े परिवार के यहाँ हुआ ऐसा रिश्वत काण्ड भाजपा की प्रतिष्ठा के लिये नुकसान देह साबित हो सकता है। (Karnataka 6 Crore Rupees Cash Recovered)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बेंगलुरु जल आपूर्ति व सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखाधिकारी प्रशान्त कुमार कल गुरुवार 2 मार्च को कर्नाटक में एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि यह घूस की पहली ही किश्त थी। लोकायुक्त के अधिकारियों द्वारा की गयी इस कार्यवाही के एक दिन बाद आज बीजेपी विधायक के बेटे प्रशान्त के घर से 6 करोड़ की अवैध रक़म बरामद हुई है। (Karnataka 6 Crore Rupees Cash Recovered)

बीजेपी विधायक के पुत्र प्रशान्त कुमार ने साबुन-डिटर्जेंट बनाने वाली एक फ़ैक्टरी से रिश्वत के रूप में 81 लाख रुपये की माँग की थी, गुरुवार को जिसकी पहली क़िस्त के रूप में 40 लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़े गये थे। और आज शुक्रवार को उनके घर से 6 करोड़ का अवैध कैश बरामद हुआ। (Karnataka 6 Crore Rupees Cash Recovered)
यह भी पढ़ें- एक दुःखद ख़बर उन पेरेंट्स के लिये जो अपने बच्चों को परीक्षा में ज़्यादा नम्बर लाने का दबाव बनाते हैं, ‘सॉरी पापा-मम्मी..नहीं हो पायेगा’ कहकर छात्रा ने की आत्महत्याDausa Girl Student Suicide

You may also like...