Karnataka Hasan Road Accident: कर्नाटक के गाँधीनगर में हुए एक सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत और और कई लोग घायल

Karnataka Hasan Road Accident: कर्नाटक के गाँधीनगर में हुए एक सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत और और कई लोग घायल

हासन, कट: Karnataka Hasan Road Accident- कर्नाटक के हासन जनपद के गाँव गाँधीनगर के समीप बीती रात एक सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये।Karnataka Hasan Road Accident

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह हादसा कर्नाटक के हासन में NH 69 (राष्ट्रीय राजमार्ग 69) पर उस समय हुआ जब यात्रियों से भरा एक टेम्पो दूध के कैंटर से बचने के लिये टेम्पो को बायीं ओर ले जाने लगा तो तभी टेम्पो बस से टकरा गया, वहीं फ़िर कैंटर ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिस में टेम्पो सवार 9 की मौत हो गयी। (Karnataka Hasan Road Accident)

वही जनपद के अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा जंक्शन पर एक ओर साइन बोर्ड नहीं होने की वजह से हुई है। इस हादसे में KSRTC की बस में सवार यात्रियों को भी चोटें आयी हैं। कैंटर ड्राइवर घटनास्थल से फ़रार हो गया। बांसवाड़ा पुलिस हादसे कीजाँच में जुटी हैं। (Karnataka Hasan Road Accident)
ये भी पढ़ें- कोलंबिया में हुआ भीषण बस हादसा, 20 यात्रियों की मौत, 15 यात्री घायल, तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ यह हादसाColumbia Bus Accident

You may also like...