‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान को इनाम देने वाले इस्लामिक संगठन के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज-Karnataka hijab case
‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान को इनाम देने वाले इस्लामिक संगठन के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज-Karnataka hijab case
बेंगलुरु:
जय श्रीराम के नारों के जवाब में अल्लाह-हु-अकबर का नारा लगाने वाली मुस्लिम छात्रा मुस्कान को इनाम देने की घोषणा करने के विरोध में ‘नरेंद्र मोदी विचार मंच’ ने इस्लामिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के विरुद्ध मांड्या पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि “उन्होंने (जमीयत उलेमा-ए-हिन्द) ने कर्नाटक के मांड्या ज़िले में हिजाब विवाद के संबंध में विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘अल्लाह -हू-अकबर’ का नारा लगाने वाली छात्रा को पाँच लाख रुपये नक़द इनाम देने की घोषणा की है जो सही नहीं है”
शिकायतकर्ता ‘नरेंद्र मोदी विचार मंच’ के राज्य सचिव सी.टी. मंजूनाथ ने बुधवार शाम को कहा कि ‘”यह एक चिंता का विषय है कि कर्नाटक के स्टूडेंट्स ने समाज में अशान्ति पैदा करने वाले धार्मिक असहिष्णुता के ज़हरीले बीज बोये हैं।.. छात्रा के लिए नक़द इनाम की घोषणा करने वाले कुछ मौलिक संगठन व अलगाववादी संस्थानों का यह क़दम चिंताजनक है।”(Karnataka hijab case)
शिकायत में कहा गया कि राज्य में हिजाब विवाद के पीछे जो संगठन है इस संगठन के वित्तीय लेन-देन की जाँच होनी चाहिए और इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। नक़द इनाम देने की घोषणा करने का यह कार्य धार्मिक कट्टरता को प्रोत्साहित करता है।” वहीं हिजाब पहनकर स्कूल जाने वाली छात्रा मुस्कान ने अपने साथ हुई घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह अदालत के आदेश का पालन करेंगी।(Karnataka hijab case)
यह भी पढ़ें- पालतू कबूतर के पीछे LOC पार कर भारत आ गया POK लड़का, परिजनों की मोदी से अपील बच्चे को रिहा कर दें