Karnataka OBC Muslim Reservation Ended: कर्नाटक में सरकार ने पिछड़े मुसलमानों को मिलने वाला 4 प्रतिशत आरक्षण भी छीनकर लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों को दिया

Karnataka OBC Muslim Reservation Ended: कर्नाटक में सरकार ने पिछड़े मुसलमानों को मिलने वाला 4 प्रतिशत आरक्षण भी छीनकर लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों को दिया

 

 

कर्नाटक : Karnataka OBC Muslim Reservation Ended: कर्नाटक में बसवराज बोम्मई की हिन्दुत्वादी सरकार द्वारा मुसलमानों को हर तरह से और हर तरफ़ से सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आर्थिक चोट दी जा रही है। अभी तक हिन्दू धार्मिक स्थलों के आसपास मुस्लिमों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने से मिली आर्थिक चोट का ज़ख़्म भरा नहीं था कि..

Karnataka OBC Muslim Reservation Ended

अब कर्नाटका के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के पिछड़ा वर्ग के मुसलमानों को मिल रहे 4 प्रतिशत आरक्षण को भी छीनकर राजनीतिक लाभ लेने के लिये वहाँ के वोक्कालिगा व लिंगायत समुदाय को दे दिया है। (Karnataka OBC Muslim Reservation Ended)

बता दें कि कर्नाटक में इसी वर्ष विधानसभा होने जा रहे हैं, इसलिये चुनाव से पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने सिर्फ़ एक वर्ग को ख़ुश करने के लिये यह बड़ा निर्णय लिया है। अब कर्नाटक में पिछड़े मुसलमानों को मिल रहे 4 प्रतिशत आरक्षण को भी छीन लिया गया है। (Karnataka OBC Muslim Reservation Ended)

अब कर्नाटक में वोक्कालिगा समुदाय का जो 5 प्रतिशत था वह बढ़कर 7 प्रतिशत हो गया है, और वीरशैवों, पंचमसालियों व लिंगायत समुदाय की अन्य श्रेणी के लिये जो 5 प्रतिशत आरक्षण था वह अब बढ़कर अधिकतम 7 प्रतिशत कर दिया गया है। (Karnataka OBC Muslim Reservation Ended)

OBC मुसलमानों को आरक्षण से वंचित करने के निर्णय लेने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि “एक कैबिनेट कमेटी द्वारा कोटा कैटेगरी में बदलाव के लिये कुछ सुझाव दिये गये जिन्हें हमने मान लिया है। (Karnataka OBC Muslim Reservation Ended)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के पोखरण फ़ील्ड फ़ायरिंग रेंज में सेना की 3 मिसाइलें हुई मिस फ़ायर, जैसलमेर में ही गिरा मिसाइलों का मलबा3 Indian Missiles Miss Fire In Pokhran

You may also like...