Posted inUP News

Kaushanbi Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महिला बैंक प्रबंधक पर एसिड अटैक, दो लोगों ने स्कूटी रोककर दिया घटना को अन्जाम

Kaushanbi Crime New: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महिला बैंक प्रबंधक पर एसिड अटैक, दो लोगों ने स्कूटी रोककर दिया घटना को अन्जाम

कौशांबी,यूपी: Kaushanbi Crime News-
यूपी के कौशांबी जनपद में स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही बैंक प्रबंधक महिला पर दो अज्ञात लोगों द्वारा एसिड अटैक करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। एसिड अटैक में घायल महिला को उपचार हेतु प्रयागराज के SRN हस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में कौशाम्बी एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि “प्रयागराज निवासी 34 वर्षीय महिला दीक्षा सोनकर कौशांबी के चायल तहसील के सैयद सरावा गाँव में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रान्च में वरिष्ठ प्रबंधक है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बैंक शाखा प्रबंधक के चेहरे पर दो अज्ञात युवकों ने महिला की स्कूटी रोककर एसिड अटैक की घटना को अन्जाम दिया है।” (Kaushanbi Crime News)

एसपी ने बताया कि “इस घटना को अन्जाम देने वाले दो अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध पएफआईआर दर्ज कर ली गयी है, और आरोपियों को गिरफ़्तार करने के लिये SOG, CO चायल व चरवा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया है। (Kaushanbi Crime News)
यह भी पढ़ें- सूटकेस में प्रेमी की लाश रखकर ट्रैन में रखने जा रही महिला गिरफ़्तार,लिव इन रिलेशनशिप का मामलाGhaziabad Crime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *