Kazakhstan Arceler Mittal Mine Fire:
कज़ाकिस्तान: Kazakhstan Arceler Mittal Mine Fire- कज़ाकिस्तान में इस्पात कम्पनी आर्सेलर मित्तल तेमिरटौ की लक्जमबर्ग स्थित इकाई ने शनिवार को ख़दान में आग लगने की घटना में जलकर 21 लोगों की दर्दनाक मौत होने की ख़बर है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कम्पनी की तरफ़ से जारी एक बयान के हवाले से बताया जा रहा है कि “कोस्टेंको ख़दान में मौजूद 252 लोगों में से 208 को बाहर निकाल लिया गया है। जिनमें से 18 लोगों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि 23 लोग लापता बताये गये। (Kazakhstan Arceler Mittal Mine Fire)
इस घटना पर कज़ानिस्तान के राष्ट्रपति क़ासिम जोमार्ट टोकायव ने मृतकों के और घायलों के पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। कज़ाकिस्तान सरकार ने अपने एक बयान में कहा कि “वह देश की सबसे बड़ी इस्पात कम्पनी का संचालन करने वाली कम्पनी के….(Kazakhstan Arceler Mittal Mine Fire)
राष्ट्रीयकरण के लिये एक सौदे को भी अन्तिम रूप दे रही है। विगत माह कज़ाकिस्तान के उप-प्रधानमन्त्री रोमन स्क्लियार ने एक प्रेसकांफ्रेंस में से कहा था कि “कज़ाकिस्तान कुछ सम्भावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहा है, जो कि इस इस्पात मिल का अधिग्रहण कर सकते हैं।” (Kazakhstan Arceler Mittal Mine Fire)
उनका मन्त्री मण्डल आर्सेलर मित्तल के निवेश दायित्वों को पूरा करने, उपकरणों को उन्नत करने व दुर्घटनाओं से सम्बंधित श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की शर्तों से नाख़ुश था
ये भी पढ़ें- अब एक और लड़की अपने प्यार के लिये सरहद पार कर आ गयी भारत, लेकिन भारत आते ही हुई गिरफ़्तार