Kerala Doctor Couple Killed 2 Women: केरल में अंधविश्वासी डॉक्टर दम्पत्ति ने अमीर बनने की चाहत में दी महिलाओं की बलि, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ़्तार
Kerala Doctor Couple Killed 2 Women: केरल में अंधविश्वासी डॉक्टर दम्पत्ति ने अमीर बनने की चाहत में दी महिलाओं की बलि, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ़्तार
केरल,पथानामथिट्टा: Kerala Doctor Couple Killed 2 Women- आज के आधुनिक भारत में अभी भी अंधविश्वास बहुत है। रोज़ यहाँ अंधविश्वास के चलते आर्थिक और यौन शोषण की कितनी ही घटनायें सामने आती हैं। इसी अंधविश्वास की एक बड़ी सनसनीखेज़ घटना सामने आयी है केरल के पथानामथिट्टा जनपद से जहाँ एक डॉक्टर दम्पत्ति ने अमीर बनने की चाह में दो महिलाओं की बलि दे दी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार केरल के पथानामथिट्टा जनपद निवासी एक घोर अंधविश्वासी डॉक्टर दम्पत्ति ने घर में सुख, शान्ति और समृद्धि के लिये 2 महिलाओं की बलि चढ़ाकर दो घरों की सुख, शान्ति छीन ली। डॉक्टर इस दम्पत्ति पर आरोप है कि महिलाओं की बलि देने के बाद इन्होंने महिलाओं को तिरुवल्ला क्षेत्र के एक गाँव एलंथूर में दफ़नाया दिया था। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर दम्पत्ति सहित कई लोगों को गिरफ़्तार किया है। (Kerala Doctor Couple Killed 2 Women)
मीडिया2 रिपोर्ट्स में केरल के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि एर्नाकुलम जनपद की 2 महिलायेँ रोजलिन व पद्मा की जून और सितम्बर माह में लापता होने की सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला कि पहले उनका अलग-अलग समय पर अपहरण इनकी बलि चढ़ा दी गयी। हालांकि अभी यह मामला थोड़ा पेचीदा है, लेकिन जाँच चल रही है। (Kerala Doctor Couple Killed 2 Women)
अब इन दोनों महिलाओं के शवों को बाहर निकाला जायेगा और पुलिस जाँच में अभी कई और परतें खुलकर सामने आयेंगी। पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ़्तार हुए डॉक्टर दम्पत्ति ने पूछताछ में क़ुबूल किया है कि वे आर्थिक रूप से काफ़ी परेशान थे, और उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये दोनों महिलाओं की बलि दी है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान भगवल सिंह व उसकी पत्नी लैला के रूप में की है। यह आरोपी दम्पत्ति पथानामथिट्टा जनपद के अरनुमला क्षेत्र के निवासी हैं और घर पर ही एक मसाज सेंटर चलाते हैं। (Kerala Doctor Couple Killed 2 Women)
केरल पुलिस के अनुसार यह मामला बहुत ही सनसनीखेज़ है। और पुलिस की टीम इस मामले की पूरी जाँच पड़ताल करने में लगी है। हालाँकि जाँच पूरी होने से पहले स्पष्ट रूप से कुछ कुछ कहा नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- भारत के इस राज्य में फार्म में बकरे भी दे रहे हैं दूध,जानें कहाँ का यह मामला?