Kerala Serial Blasts News: कन्वेंशन सेंटर में उपस्थित लोगों ने बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के बीच हुआ, इसके बाद हमने एक के बाद एक 2 और धमाकों की आवाज़ सुने
कलामासेरी: Kerala Serial Blasts News- केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में आज (रविवार) सुबह हुए 3 धमाकों की घटना में 1 व्यक्ति की मौत होने और 3 दर्ज़न लोगों के घायल होने की ख़बर है। घटना के केरल की स्वास्थ्य मन्त्री वीना जॉर्ज ने सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने का आग्रह किया है।
यें धमाके कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना शुरु होने के कुछ ही मिनट बाद ही यें धमाके हुए। यह कन्वेंशन सेंटर कोच्चि शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है। जब यें धमाके हुए उस समय कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2000 लोग प्रार्थना हेतु एकत्रित हुए थे। (Kerala Serial Blasts News)
मीडिया रिपोर्ट्स में कन्वेंशन सेंटर में उपस्थित लोगों ने बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के बीच हुआ, इसके बाद हमने एक के बाद एक 2 और धमाकों की आवाज़ सुने। वहीं घटना के बाद राज्य उद्योग मन्त्री पी.राजीव ने कहा कि “विस्फोट के बाद घटनास्थल स्थल की घेराबन्दी कर दी गयी है। (Kerala Serial Blasts News)
पुलिस व दमकल को राहत व बचाव कार्य में लगा दिया गया है। केरल में हुए इन 3 सीरियल धमाकों की जाँच NIA (केन्द्रीय जाँच एजेंसी) करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार NIA के साथ NSG और NIA की टीमों को घटनास्थल भेजा गया है। CM पिनाराई विजयन ने इन धमाकों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि स्थिति को गम्भीरता की दृष्टि से देखा जा रहा है। (Kerala Serial Blasts News)
मीडिया रिपोर्ट्स में कलामासेरी पुलिस के एक अधिकारी के हवाले बताया जा रहा है कि अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। (Kerala Serial Blasts News)
ये भी पढ़ें- अति दुःखद! आर्थिक तंगी के चलते युवक ने उठाया ऐसा क़दम कि घर से उठी एक साथ 7 अर्थियां, घटना गुजरात के सूरत की