Kerala Train Fire Accident: केरल में एक सिरफ़िरे युवक ने चलती ट्रेन में लगाई आग, चलती ट्रेन से कूदने के चलते 3 की मौत, 9 यात्री झुलसे
Kerala Train Fire Accident: केरल में एक सिरफ़िरे युवक ने चलती ट्रेन में लगाई आग, चलती ट्रेन से कूदने के चलते 3 की मौत, 9 यात्री झुलसे
कोझिकोड: Kerala Train Fire Accident- एक बड़ी ख़बर केरल के कोझिकोड से, जहाँ एक सिरफ़िरे व्यक्ति ने चलती ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने मामला करते हुए आग लगाने वाले आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ट्रेन के कंपार्टमेंट में लगी अचानक भयानक आग देखकर ट्रेन में सफ़र कर रही 1 महिला अपने 1 वर्षीय बच्चे को लेकर चलती ट्रेन से ही कूद गयी। पुलिस को ट्रेन की पटरियों से 1 पुरुष 1 महिला व उसके बच्चे की डेड बॉडी मिली है। (Kerala Train Fire Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हादसे में ट्रेन में सफ़र कर 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घटना अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में बीती रात लगभग 09.45 बजे हुई। (Kerala Train Fire Accident)
जैसे ही ट्रेन कोझिकोड शहर को क्रॉस करनके कोरापुझा रेलवे ब्रिज पर पहुँची तो किसी सिरफ़िरे एक अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। ट्रेन में हुई इस आगजनी में 9 लोगों के बुरी तरह से झुलसने की ख़बर है, जबकि आरोपी फ़रार है। (Kerala Train Fire Accident)
ट्रेन में आग दहकने पर दूसरे यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया और घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी कन्नूर पहुँची तो कुछ यात्रियों ने आग की घटना के बाद से 1 महिला व 1 बच्चे के लापता होने की शिकायत करते हुए बताया कि एक घायल व्यक्ति महिला व बच्चे तलाश कर रहा था।
ट्रेन में महिला व उसके बच्चे की काफ़ी तलाश करने के बाद लापता महिला का मोबाइल फ़ोन और उसके एक वर्षीय बच्चे का एक जूता ज़रूर मिला। सूचना पर पुलिस ने महिला व बच्चे की तलाश शुरु की तो पुलिस को इलाथुर रेलवे स्टेशन के नज़दीक पटरियों पर महिला व उसके बच्चे के अलावा एक अन्य व्यक्ति के शव पड़े मिले। (Kerala Train Fire Accident)
पुलिस अब CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। लेकिन पुलिस को शक है कि महिला और बच्चे के साथ जिस व्यक्ति की लाश मिली है, हो न हो उसी व्यक्ति ने ट्रेन में आग लगाकर नीचे छलांग दी हो? लेकिन पुलिस मामले की सत्यता तक पहुँचने के प्रयास में जुटी है।
यह भी पढ़ें- केन्द्र सरकार देने जा रही है बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका, अब बिजली के बिलों पर भी सरकार लगाने जा रही है GST