Posted inUP News

Keshav Prasad Maurya in DD UP Conclave: केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात

Keshav Prasad Maurya in DD UP Conclave: केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात

 

लखनऊ: Keshav Prasad Maurya in DD UP Conclave- दूरदर्शन उत्तर प्रदेश की तरफ़ से आज शुक्रवार को होटल ताज में आरम्भ हुए डी.डी कॉन्क्लेब के दूसरे सत्र में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जब उनके और योगी आदित्यनाथ के बीच रिश्तों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “ख़बर चलाने वालों को तो मैं नहीं रोक सकता लेकिन आज एक बात ज़रूर कहता हूँ कि मेरे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच ऐसा मज़बूत रिश्ता है जो कभी टूटने वाला नहीं है।” Keshav Prasad Maurya in DD UP ConclaveKeshav Prasad Maurya in DD UP Conclave

डी.डी उत्तर प्रदेश कॉन्क्लेव के दूसरे सत्र में ‘मिला सब का साथ कितना हुआ विकास’ विषय पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “आज कमल का मतलब.. ख़ुशहाली, पारदर्शी व्यवस्था, भ्रष्टाचार मुक्त, गुंडाराज का खात्मा और अपराधियों को जेल हो गया है। क्योंकि विपक्ष के पैरों के नीचे से ज़मीन ख़िसक गई है।” Keshav Prasad Maurya in DD UP ConclaveKeshav Prasad Maurya in DD UP Conclave

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर बुआ-भतीजे एक भी हो जायें तो भी अखिलेश यादव का कोई ख़ाता नहीं खुलने वाला नहीं है।” उन्होंने कहा कि “वैसे बीजेपी ने अगले 25 वर्षों तक के लिए का ख़ाकाखींच राखी है, अब अखिलेश यादव की यहाँ दाल नहीं गलने वाली है।” Keshav Prasad Maurya in DD UP ConclaveKeshav Prasad Maurya in DD UP Conclave

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “विकास में सब से बड़े अवरोधक के रूप में किसी मुख्यमंत्री का नाम लिया जाएगा तो वह अखिलेश यादव का होगा.. मैंने सांसद रहते हुए देखा है कि केंद्र सरकार की कई योजनायें ऐसी थी जिन पर अखिलेश यादव की सरकार ने रोक लगाई हुई थी। उन्हें डर था कि अगर मोदी सरकार की योजनायें लागू कर दी गयी तो वर्ष- 2017 में उनकी साइकिल पंचर हो जायेगी।” Keshav Prasad Maurya in DD UP Conclave

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में किसानों के बाद अब घरेलू बिजली के बिल में दी 50 फ़ीसदी छूटUttar Pradesh: After farmers, now 50 percent discount given in domestic electricity bill