चुनाव आचार सहिंता हटते ही गुण्डे नाहिद हसन को बुंदेलेखण्ड जेल में ट्रांसफर करेगे: Keshav Prasad Maurya
शामली:
यूपी में शामली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और गठबंधन पर जमकर हमला करते हुए कहा कि “आचार संहिता हटते ही नाहिद (नाहिद हसन) को बुंदेलखण्ड की जेल भिजवाया जायेगा ताकि यहाँ गुंडागर्दी और अपहरण का धंधा बन्द हो सके।”
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि “लाल टोपी और जालीदार टोपी के अन्दर भी गुंडे होते हैं।” उन्होंने कहा कि इस इलेक्शन के बाद समाजवादी नहीं समाप्तवादी पार्टी हो जायेगी।” (Keshav Prasad Maurya In Shamli)
यह बात उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शामली में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए कही। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “हमारी फ़िलहाल की स्थिति में 60 प्रतिशत में बीजेपी की वोट है बाकी 40 प्रतिशत में बंटवारा है और उस में भी कुछ हमारा है।”
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा भाजपा है झाँसा पार्टी,बीजेपी में जो जितना बड़ा नेता वो उतना ही झूठा