Posted inViral

Khandwa Communal Violence: मध्यप्रदेश के खंडवा में हिन्दुत्वादियों की भीड़ द्वारा मुस्लिम के घर में घुसकर हनुमान की मूर्ति स्थापित करने के बाद बवाल

Khandwa Communal Violence: मध्यप्रदेश के खंडवा में हिन्दुत्वादियों की भीड़ द्वारा मुस्लिम के घर में घुसकर हनुमान की मूर्ति स्थापित करने के बाद बवाल

 

 

भोपाल: Khandwa Communal Violence- मध्यप्रदेश के खंडवा में सोमवार को उस समय साम्प्रदायिक बवाल हो गया जब हिन्दुत्वादियों की भीड़ ने एक मुस्लिम के घर में ज़बरदस्ती घुसकर वहाँ हनुमान की मूर्ति स्थापित कर दी। हिन्दुत्वादियों की भीड़ की हरकत के बाद खंडवा में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी।Khandwa Communal Violence

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दोनों समुदायों के बीच हुई इस हिंसा में पुलिस अधीक्षक और एक एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। हिंसा के बाद क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी गयी और क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी। हालांकि पुलिस के अनुसार फ़िलहाल वहाँ स्थिति नियन्त्रण में बतायी जा रही है, लेकिन हालात अभी भी तनावपूर्ण बताये जा रहै हैं। (Khandwa Communal Violence)

मीडिया रिपोर्ट्स में खंडवा पुलिस के हवाले बताया जा रहा है कि, इस हिंसा की घटना में अभी तक शामिल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और बाक़ी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रविवार की रात एक समुदाय की भीड़ ने एक मुस्लिम के घर में ज़बरन घर घुसकर हनुमान की मूर्ति स्थापित करते हुए मन्त्रोच्चारण किया। (Khandwa Communal Violence)

इसके बाद जैसे ही दोनों समुदायों के लोग घर के बाहर जमा हुए तो देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरु हो गया। बवाल की सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भीड़ को तितर बितर करते हुए स्थिति को नियन्त्रण में किया। हालांकि इस दौरान स्थिति को नियन्त्रण करने पहुँची पुलिस भी पथराव की चपेट में आयी, पुलिस अधीक्षक, एसएचओ सहित कई पुलिस वाले घायल हो गये। (Khandwa Communal Violence)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस घटना के बाद खंडवा पुलिस ने घर में अनाधिकार प्रवेश, हत्या का प्रयास करने व दंगा करने से सम्बंधित IPC की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 3 केस दर्ज करते हुए अब तक 5 कथित आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार इस हिंसा का मुख्य आरोपी एक स्वयंभू हिन्दू नेता रवि अवध है, जो कि गत वर्ष 10 अप्रैल-2022 को खंडवा के सीमावर्ती जनपद खरगोन में सांप्रदायिक झड़प में शामिल था।
यह भी पढ़ें-  अजब-ग़ज़ब: ज़मानत मिलने के बाद मस्ती में हाईकोर्ट में ट्रायल देखने आये थे आरोपी, जज की उन पर नज़र पड़ी तो फ़िर से भेज दिया गया जेलKolkata 108 Crore Scam Hearing Case