Khap Came In Support Of Women Wrestler: जंतर-मन्तर पर चल रहे धरने में महिला पहलवानों का साथ देंगी अब खाप पंचायतें, बढ़ेंगी कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें?
Khap Came In Support Of Women Wrestler: जंतर-मन्तर पर चल रहे धरने में महिला पहलवानों का साथ देंगी अब खाप पंचायतें, बढ़ेंगी कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें?
नई दिल्ली: Khap Came In Support Of Women Wrestler- भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए एक बार फिर से महिला पहलवानों का धरना जन्तर मन्तर पर जारी है। कई दिन पहले धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने जैसे खाप से समर्थन देने की गुहार लगायी थी, इसके बाद अब खाप पंचायते भी राजनीतिक दीवार तोड़कर अपनी बेटियों के समर्थन में आ खड़ी पहुँची हैं।
अब हरियाणा की कई खापों, महिला संगठनों व संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने नई दिल्ली के जन्तर मन्तर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा की है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए दूसरी बार धरने पर बैठे हैं। (Khap Came In Support Of Women Wrestler)
इस सम्बंध में हरियाणा के जींद की प्रसिद्ध कंडेला खाप के प्रमुख ओम प्रकाश कंडेला ने कहा कि “पहलवान पूरे देश के होते हैं, पहलवानों का कोई जाति धर्म और क्षेत्र नहीं होता। हम अपनी बेटियों और उनके भविष्य के लिये हम शुक्रवार को दिल्ली पहुँच रहे हैं और पहलवानों के विरोध में शामिल होंगे। उन्होंने कहा खापों ने हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन किया है, और बृजभूषण शरण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने तक हम धरने पर साथ बैठेंगे।” (Khap Came In Support Of Women Wrestler)
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार ओम प्रकाश कंडेला ने सवाल किया कि इससे पहले हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था और राज्य सरकार ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी। बृजभूषण के मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है। जिनको केंद्र सरकार का समर्थन हासिल है। (Khap Came In Support Of Women Wrestler)
वहीं फोगट खाप के प्रमुख बलवंत नंबरदार ने कहा कि ‘हरियाणा की खाप बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचेंगी और पहलवानों के साथ रहेंगी.’ उन्होंने कहा कि ‘हमने अपने बच्चों का समर्थन किया है और हमें उन पर भरोसा है. उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। (Khap Came In Support Of Women Wrestler)
ऐसे पहलवानों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए डब्ल्यूएफआई प्रमुख को इस्तीफा दे देना चाहिये और जाँच का सामना करना चाहिये, हमें सुप्रीम कोर्ट से काफ़ी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़के ने अपने ‘ज़हरीले साँप की तरह हैं मोदी’ वाले बयान पर विवाद के बाद माँगी माफ़ी