Khap Decision On Haryana Violence
Posted inviolence / Haryana-punjab

Khap Decision On Haryana Violence: हरियाणा की 30 खापों और किसान संगठनों की महापंचायत ने लिया मोनू मानेसर व बिट्टू बजरंगी की गिरफ़्तारी की डिमांड का निर्णय

Khap Decision On Haryana Violence:

 

 

हिसार: Khap Decision On Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा के अहम क़िरदार बताये जा रहे मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी की गिरफ़्तारी की डिमांड अब तेज़ हो गयी है। बता दें कि हरियाणा में वर्चस्व रखने वाली 30 खापों और किसान संगठनों व विभिन्न धर्मों के लोगों की हिसार में एक महापंचायत हुई, जिसमें कई प्रस्ताव पास हुए।Khap Decision On Haryana Violence

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सुरेश कोठ की अगुवाई में हुई इस महापंचायत में जींद, हिसार, कैथल, करनाल, भिवानी और फ़तेहाबाद आदि जनपदों के लोगों ने भाग लिया। इस महापंचायत में नूंह में पुनः शान्ति स्थापित करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी और भड़काऊ नारेबाज़ी, और भाषण बाज़ी करने वालों को चेताया गया है। (Khap Decision On Haryana Violence)

हिसार में हुई इस महापंचायत में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किये गये जिन में गौ-रक्षक मोनू मानेसर व बिट्टू बजरंगी की गिरफ़्तारी की डिमांड मुख्य रूप दे शामिल है। महापंचायत ने पूरे प्रकरण की गतिविधियों का आंकलन किया और पाया कि मोनू मानेसर व बिट्टू बजरंगी द्वारा ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने का ऐलान करते हुए जिस प्रकार मुस्लिम समुदाय को अपमानजनक चुनौती दी थी। (Khap Decision On Haryana Violence)

30 खापों व किसानों की महापंचायत में यह भी प्रस्ताव पास किया गया है कि “भविष्य में यदि यहाँ हिंसा होती है, तो हरियाणा के सभी धर्मों के लोग उससे अपने आप को दूर रखेंगे। अब नूंह में हुई हिंसा के बाद अब सद्भाव स्थापित करने के लिये समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिये। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाज़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस सख़्त से सख़्त से क़दम उठाये। (Khap Decision On Haryana Violence)

साथ ही 30 खापों की इस महापंचायत में समाज में अफ़वाहें फ़ैलाने वाले तथा लोगों को धमकाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी क़कार्यवाही की ममाँग भी की गयी। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सुरेश कोठ ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग अभी भी दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। (Khap Decision On Haryana Violence)

लेकिन हम किसान संगठन यहाँ का माहौल को बिगाड़ने नहीं देगी। उन्होंने कहा भाजपा से जुड़े संगठन जुलूस निकाल रहे हैं और गाँवों के सरपंचों को भी यह आदेश पारित को कह रहे हैं कि मुस्लिम लोग गाँव छोड़ दें, लेकिन हम ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ा ऐक्शन लेने की माँग करते हैं, क्योंकि ये लोग समाज का सद्भाव बिगाड़ रहे हैं।
[स्रोत-हिंदुस्तान मीडिया]
यह भी पढ़ें- यूपी के मुरादाबाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज आया सामने, ये ही है उत्तर प्रदेश में सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था?