Khatauli News: खतौली से नव निर्वाचित विधायक मदन भैया को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोका, एसडीएम ने क्षेत्र में लागू की धारा 144

Khatauli News: खतौली से नव निर्वाचित विधायक मदन भैया को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोका, एसडीएम ने क्षेत्र में लागू की धारा 144

 

खतौली: Khatauli News- यूपी में हाल ही में 3 जनपदों में हुए उप-चुनाव हुए हैं, जिनमें एक खतौली विधानसभा भी रही। यहाँ से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने जीत हासिल की है। लेकिन अब खतौली विधानसभा से विधायक मदन भैया को पुलिस ने क्षेत्र में जाने से रोक लगा दी है।Khatauli News

इस दौरान मदन भैया के समर्थकों की खतौली पुलिस से नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस ने चेक पोस्ट पर बैरियर लगाकर मदन भैया के काफ़िले को रोक दिया है। इस बीच SDM जीत सिंह राय CO राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर रहे। जिसके बाद विधायक मदन भैया अपने काफ़िले के साथ मेरठ की ओर रवाना हो गये। (Khatauli News)

इस अवसर पर खतौली विधानसभा से नव-निर्वाचिक विधायक मदन भैया ने पुलिस द्वारा उनके काफ़िले को रोके जाने की घटना पर कहा कि “पुलिस सरकार के इशारों पर कार्य कर रही है, लेकिन वे भी हार नहीं मानने वाले नहीं हैं, और वे जनता से मिलने दोबारा क्षेत्र में आयेंगे।” (Khatauli News)

Khatauli Newsवहीं विधायक मदन भैया के काफ़िले को रोकने के बाद SDM ने क्षेत्र में धारा-144 भी लागू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ़ विधायक मदन भैया के काफ़िले को रोके जाने से उनके समर्थकों में काफ़ी रोष व्याप्त है। विधायक मदन भैया का कहना है कि “आने वाले दिनों में वे फ़िर से यहाँ अपने क्षेत्र की जनता से मिलने ज़रूर आयेंगे।” (Khatauli News)

इस मामले पर CO राकेश सिंह का कहना है कि “फ़िलहाल जनपद में धारा-144 लागू कर दी है। क्योंकि इस काफ़िले के लिये ज़िला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, इसलिये काफ़िले को वापस भेज दिया गया है। (Khatauli News)
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना रावण से कर दिया नये विवाद को जन्म, कहा इस संहार के के ख़िलाफ़ जाऊँगा अदालतSubramanian Swamy controversial statement on Modi

You may also like...