Kidnapped at the age of 4, he himself made a map, came to his house after 33 years: अजब ग़ज़ब: 4 साल की उम्र में किडनैप हुआ था अब खुद नक्शा बना 33 साल बाद आया अपने घर
Kidnapped at the age of 4, he himself made a map, came to his house after 33 years- अजब ग़ज़ब: 4 साल की उम्र में किडनैप हुआ था अब खुद नक्शा बना 33 साल बाद आया अपने घर
चीन: Kidnapped at the age of 4, he himself made a map, came to his house after 33 years-चीन से एक बड़ी हैरान करने वाली ख़बर आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के युन्नान प्रान्त में कभी एक पड़ोसी महज़ 4 साल के एक बच्चे का अपहरण करके हज़ारों मील दूर ले गया था। लेकिन अब वह बच्चा बड़ा होकर अपने शार्प दिमाग़ के आधार पर 33 वर्ष बाद अपने घर वापस लौट आया। हैरानी की बात है कि आज तक भी उसे अपने घर और रास्ता याद रहा। उसने अपनी याददाश्त के आधार पर अपने गाँव का एक मैप चित्र बनाया और उस मैप के आधार पर ही सीधा अपने घर आ गया। [Kidnapped at the age of 4, he himself made a map, came to his house after 33 years]
डेली स्टार की एक ख़बर के मुताबिक़ “चीन के युन्नान प्रान्त में रहने वाले ‘ली-जिंगवेई को 4 वर्ष की आयु में एक पड़ोसी ने खिलौने के बल पर अपहरण कर लगभग 2000 किलोमीटर दूर हेनान प्रान्त में ले गया और वहां किसी परिवार को बेच दिया था। हालाँकि इस परिवार ने उसे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी। लेकिन वह अक्सर अपने माँ-बाप को याद करता रहा। [Kidnapped at the age of 4, he himself made a map, came to his house after 33 years]
जिस परिवार ने ली जिंगवेई को ख़रीदा था उस परिवार ने इसका बहुत अच्छे से पालन पोषण किया। उसे पढ़ने के लिए स्कूल व कॉलेज भेजा। बाद में पढ़ लिखकर उसकी नौकरी भी लगी। उस परिवार ने उसकी शादी भी की, बच्चे भी हुए लेकिन उसे माँ बाप की याद हमेशा सताती रही। उसे इतने दिनों बाद भी अपने घर और गाँव का पूरा नक्शा याद था जिसे उसने कागज़ पर बनाया और इस नक़्शे को उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही नक़्शे के आधार पर अपने गाँव,घर और अपने माँ बाप को ढूंढ़ना शुरु कर दिया। [Kidnapped at the age of 4, he himself made a map, came to his house after 33 years]
वहीं उसका बनाया हुआ नक़्शा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नक़्शा पुलिस तक पहुँचा तो पुलिस ने भी ली-जिंगवेई को उसके माँ बाप से मिलाने का निर्णय लिया। पुलिस ने उसके द्वारा बनाए गए नक्शे का मिलान किया तो नक़्शा पहाड़ों पर बसे एक झाओतोंग शहर के एक गाँव से मैच कर गया। पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो सामने आया कि यहाँ काफ़ी समय पहले एक महिला का बच्चा ग़ायब हो गया था। इसके बाद DNA टेस्ट से यह साबित हुआ कि वास्तव में यह औरत ही ली-जिंगवेई की माँ है। इस तरह 33 वर्ष बाद माँ और बेटा आपस मे मिले। लेकिन अब उसके पिता इस दुनिया में नहीं हैं। [Kidnapped at the age of 4, he himself made a map, came to his house after 33 years]
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर: अब आप बिना इन्टरनेट के भी ऑफ लाइन कर सकेंगे वित्तीय लेन-देन,RBI ने दी मन्ज़ूरी