Kiran Bala Also Went To Pakistan Like Anju: 5 साल पहले भी भारत से एक और अंजू ‘किरण बाला’ 3 बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गयी थी और धर्म बदलकर पाकिस्तानी से कर लिया था निकाह
न्यूज़ डेस्क: Kiran Bala Also Went To Pakistan Like Anju- सीमा हैदर-सचिन और अंजू-नसरुल्लाह जैसी ही एक और प्रेम कहानी अब फ़िर सुर्खियों में आ गयी है। यह कहानी है भारत के पंजाब की किरण बाला की, जो कि 12 अप्रैल -2018 को एक धार्मिक जत्थे में शामिल होकर पाकिस्तान गयी थी लेकिन फ़िर वह कभी भारत लौटकर नहीं आयी।
बता दें कि किरण बाला ने भरात में अपने 3 बच्चों और अपने सास-ससुर को छोड़कर पाकिस्तान जाकर एक युवक से वहीं शादी कर ली थी। किरण बाला भारत से पाकिस्तान स्तिथ ननकाना साहिब एक जत्थे के साथ पाकितान जाती है और फ़िर वहाँ जाने के बाद अचानक ग़ायब हो जाती है। (Kiran Bala Also Went To Pakistan Like Anju)
लेकिन कुछ दिनों बाद किरण बाला का एक वीडियो सामने आता है, जिस में वह इस्लाम धर्म अपनाकर एक पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ शादी करने का दावा करती है। किरण बाला भी सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहती थी। किरण बाला के पति की बहुत समय पूर्व मृत्यु हो गयी थी। (Kiran Bala Also Went To Pakistan Like Anju)
यह मामला अब से 5 वर्ष पूर्व वर्ष 2018 का है, जब 12 अप्रैल को पंजाब के होशियारपुर निवासी महिला किरण बाला एक धार्मिक जत्थे में शामिल होकर सिख धर्म के सबसे बड़े धार्मिक स्थल ननकाना साहिब जाती है। इस जत्थे को समय सीमा के अन्तर्गत 21 अप्रैल को भारत लौटना था, लेकिन उससे पहले ही वह वहाँ ग़ायब हो जाती है। (Kiran Bala Also Went To Pakistan Like Anju)
इसके बाद किरण बाला का एक वीडियो सामने आता है कि उसने इस्लाम धर्म परिवर्तित करते हुए एक पाकिस्तानी मुस्लिम व्यक्ति से निकाह कर लिया है। साथ ही किरण बाला ने एक वीडियो में यह भी कहा कि वह अब कभी भी भारत वापस नहीं आना चाहती। लेकिन उस समय यहाँ भारत में हिन्दू संगठनों ने किरण बाला के परिजनों के साथ मिलकर इस प्रेम कहानी को ISI की साजिश क़रार दिया था। (Kiran Bala Also Went To Pakistan Like Anju)
जबकि किरण बाला ने एक वीडियो जारी कर कहा कि “मैं यहाँ (पाकिस्तान) से वापस नहीं जाऊँगी। अगर उसे भारत भेजा गया तो वह मर जायेगी। मैं यहाँ पर बिल्कुल सही हूँ और अपनी ज़िन्दगी में खुश हूँ। यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर से भेजा गया था, और इस वीडियो में किरण बाला के साथ जो व्यक्ति बैठा दिख रहा था, वह मोहम्मद आज़म था जिसके साथ वह इस्लाम धर्म बदलकर निकाह कर चुकी थी। (Kiran Bala Also Went To Pakistan Like Anju)
बता दें कि किरण बाला के पति की वर्ष-2013 में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी थी। किरण बाला के भारत में 3 बच्चे हैं। हालाँकि अब यह बात आयी-गयी हो गयी है, और मीडिया रिपोर्ट अनुसार अब किरण बाला को लेकर कोई ख़ास जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि किरण बाला अपने पाकिस्तानी पति के साथ शादी के एक वर्ष बाद ही दुबई में शिफ़्ट हो गई थी।
यह भी पढ़ें- प्रशिक्षण के दौरान सऊदी F-15 SA लड़ाकू जेट विमान क्रैश, चालक दल के सभी सदस्यों की हुई मौत