Press "Enter" to skip to content

Kishtwar Road Accident 7 People Died: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत और 1 गम्भीर रूप से घायल

Last updated on 2023-07-20

Kishtwar Road Accident 7 People Died: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत और 1 गम्भीर रूप से घायल

 

 

 

जम्मू कश्मीर: Kishtwar Road Accident 7 People Died- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत होने और के गम्भीर रूप से घायल होने की ख़बर है। प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार दचान क्षेत्र के डंगदुरु पावर प्रोजेक्ट में एक क्रूज़र वाहन परियोजना के श्रमिकों को ले जाते समय हादसे का शिकार हो गया।Kishtwar Road Accident 7 People Died

घटना के संबंध में किश्तवाड़ DC का का कहना है कि “किश्तवाड़ में पाकल दुल परियोजना का एक क्रूज़र वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 10 लोग सवार थे, अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।” (Kishtwar Road Accident 7 People Died)

वहीं घटना पर केन्द्रीय मिनिस्टर डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि “अभी-अभी DC किश्तवाड़ डॉक्टर देवांश यादव से डांगदुरु बाँध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की, घटना में 7 लोगों की मौत होने और 1 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुआ है। (Kishtwar Road Accident 7 People Died)

उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को किश्तवाड़ के ज़िला हस्पताल और GMC डोडा में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत के अनुसार यथासंभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।” (Kishtwar Road Accident 7 People Died)

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला को कुरियर के रूप में ड्रग्स और नक़दी पहुँचाने के आरोप में भेजा गया जेल Indian Origin Woman Jailed In Britain