Last updated on 2023-07-20
Kishtwar Road Accident 7 People Died: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत और 1 गम्भीर रूप से घायल
जम्मू कश्मीर: Kishtwar Road Accident 7 People Died- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत होने और के गम्भीर रूप से घायल होने की ख़बर है। प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार दचान क्षेत्र के डंगदुरु पावर प्रोजेक्ट में एक क्रूज़र वाहन परियोजना के श्रमिकों को ले जाते समय हादसे का शिकार हो गया।
घटना के संबंध में किश्तवाड़ DC का का कहना है कि “किश्तवाड़ में पाकल दुल परियोजना का एक क्रूज़र वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 10 लोग सवार थे, अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।” (Kishtwar Road Accident 7 People Died)
J&K | A cruiser vehicle of Pakal Dul Project with 10 people on board, met with an accident in Kishtwar, some feared dead. Further details awaited: DC Kishtwar pic.twitter.com/AAQICSgdhS
— ANI (@ANI) May 24, 2023
वहीं घटना पर केन्द्रीय मिनिस्टर डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि “अभी-अभी DC किश्तवाड़ डॉक्टर देवांश यादव से डांगदुरु बाँध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की, घटना में 7 लोगों की मौत होने और 1 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुआ है। (Kishtwar Road Accident 7 People Died)
उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को किश्तवाड़ के ज़िला हस्पताल और GMC डोडा में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत के अनुसार यथासंभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।” (Kishtwar Road Accident 7 People Died)
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला को कुरियर के रूप में ड्रग्स और नक़दी पहुँचाने के आरोप में भेजा गया जेल