Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case: मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब की तारीफ़ में युवक को व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के आरोप में हुई जेल, अब हिन्दुत्वादियों के दबाव में 2 पीड़ित परिवारों ने गाँव से किया पलायन

Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case: मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब की तारीफ़ में युवक को व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के आरोप में हुई जेल, अब हिन्दुत्वादियों के दबाव में 2 पीड़ित परिवारों ने गाँव से किया पलायन

 

 

 

कोल्हापुर (महाराष्ट्र): Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case- बीते सप्ताह महाराष्ट्र के कोल्हापुर ज़िले के सावरदे गाँव निवासी एक 19 वर्षीय मुस्लिम युवक द्वारा अपने फ़ोन पर मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब की तारीफ़ में व्हाट्सएप स्टेटस लगाना बहुत भारी पड़ गया है? उस नासमझ किशोर ने यह सोचा भी नहीं होगा कि अब महाराष्ट्र में सेक्युलर विचारधारा वाली सरकार नहीं बल्कि हिन्दुत्वादियों की सरकार है, जो मुग़लों के नाम मात्र से ही क्रोधित हो जाती है, भला मुग़लों की तारीफ़ तो कैसे बर्दाश्त कर सकती है।

Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case

मुस्लिम युवक मोहम्मद मोमिन के औरंगज़ेब की तारीफ़ में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और हिन्दुत्वादी संगठनों से जुड़े लोगों ने 17 मार्च-2023 को कोल्हापुर के सावरदे ग्राम निवासी 19 वर्षीय युवक मोहम्मद मोमिन और उसके पिता के साथ मारपीट करने के बाद ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करा दी जाती है, जिसमें व्हाट्सएप स्टेटस को हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुँचाने की बात कही गयी। (Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case)

पुलिस ने पिछले सप्ताह ही त्वरित कार्यवाही करते हुए व्हाट्सअप स्टेटस लगाने के आरोपी मोमिन को गिरफ़्तार कर लिया था, जो कि अब कोल्हापुर उप-कारागार में बन्द है। इस मामले पर मोमिन के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराने वाले चव्हाण का कहना है कि हमें 16 मार्च को युवक द्वारा औरंगज़ेब का समर्थन करने वाले व्हाट्सएप स्टेटस के बारे में पता चला….Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case

उसके अगले दिन हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। हमने आरोपी के परिवार को 2 दिनों के भीतर गाँव छोड़ने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया और उसके परिवारों ने भी गाँव छोड़ दिया, लेकिन अब वे माफ़ी माँग रहे हैं….

“अब हम अपने लोगों के बीच इस मामले को रखेंगे कि उन परिवारों को गाँव में प्रवेश की अनुमति दी जाये या नहीं। क्यूँकि हमारी आज्ञा के बिना वे परिवार गाँव में प्रवेश ही नहीं कर सकते।” मीडिया रिपोर्ट्स में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद उपजे विवाद और विरोध में हिन्दुत्वादियों संगठनों से जुड़े ग्रामीणों ने कथित आरोपी और उसके परिवार के लोगों की पिटायी करने, चीनी गोदाम और एक टैम्पो में आग लगाने की बात भी की जा रही है।Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case

दरअसल मुस्लिम युवक ने जो वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था उसमें उसने भारत में मुग़लों के नाम वाले स्थानों के बदलने की पृष्ठभूमि पर केन्द्रित कंटेंट में औरंगज़ेब की प्रशंसा करते हुए कहा गया “तुम नाम तो बदल लोगे…,लेकिन इतिहास नहीं बदल पाओगे। यें पहाड़ आज भी गवाह है कि इस शहर का बादशाह कौन था..? औरंगज़ेब आलमगीर। (Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status Case)
●  कर्नाटक में सरकार ने पिछड़े मुसलमानों को मिलने वाला 4 प्रतिशत आरक्षण भी छीनकर लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों को दियाKarnataka OBC Muslim Reservation Ended

You may also like...