Press "Enter" to skip to content

Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर विवाद, हिन्दू संगठनों ने बन्द का किया आह्वान

Last updated on 2023-07-20

Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर विवाद, हिन्दू संगठनों ने बन्द का किया आह्वान

 

 

 

कोल्हापुर: (बुधवार 7 जून-2023) Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मंगलवार को कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर मुग़ल बादशाह औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट डालने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस पोस्ट के विरोध में हिन्दुत्वादी संगठनों के लोगों ने कोल्हापुर के लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यहाँ प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status

हिन्दुत्वादी संगठनों द्वारा आज बुधवार को कोल्हापुर बन्द का ऐलान किया था। कोल्हापुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार स्थिति नियन्त्रण में है, और लोगों से शान्ति बरतने की अपील की गयी है। क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है। जानकारी के अनुसार कोल्हापुर में कुछ युवकों ने औरंगजेब के समर्थन में एक पोस्ट किया था।  (Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status)

इस पोस्ट के बाद कोल्हापुर में विवाद खड़ा हो गया है। औरंगज़ेब के समर्थन में पोस्ट करने वाले युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग को लेकर यहाँ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आक्रामक हो गये और कोल्हापुर के लक्ष्मीपुरा थाने के सामने एकत्रित गये। इसके अलावा हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर शहर के दशहरा चौक, टाऊन हॉल, लक्ष्मीपुरी आदि क्षेत्रों में भी प्रदर्शन किया। (Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status)

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पण्डित मौक़े पर गये और दोनों पक्षों के लोगों से चर्चा कर क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक पंडित ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन में व्हाट्सएप पोस्ट को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

(समाचार स्रोत- पाञ्चजन्य)
यह भी पढ़ें- कानपुर में चौराहे पर ख़ौफ़नाक मर्डर, वर्चस्व की लड़ाई में चौराहे पर बुलाकर युवक के सिर में गोली मारकर हत्या