Kolkata 108 Crore Scam Hearing Case: अजब-ग़ज़ब: ज़मानत मिलने के बाद मस्ती में हाईकोर्ट में ट्रायल देखने आये थे आरोपी, जज की उन पर नज़र पड़ी तो फ़िर से भेज दिया गया जेल

Kolkata 108 Crore Scam Hearing Case: अजब-ग़ज़ब: ज़मानत मिलने के बाद मस्ती में हाईकोर्ट में ट्रायल देखने आये थे आरोपी, जज की उन पर नज़र पड़ी तो फ़िर से भेज दिया गया जेल

 

कोलकाता: (14 फरवरी 2023) Kolkata 108 Crore Scam Hearing Case- हाल ही में कलकत्ता हाइकोर्ट में एक बड़ी ही अनोखी घटना घटी। कलकत्ता हाइकोर्ट के जस्टिस तीर्थांकर घोष ED की एक याचिका पर सुनवायी कर रहे थे। इसी दौरान मामले के दो आरोपी जिन्हें ज़मानत पर छोड़ा गया था, वे दोनों आरोपी कोर्ट रूम में ट्रायल देखने बैठ गये। जज साहब ने जैसे इन दिनों आरोपियों को कोर्ट रूम में बैठे देखा तो देखते ही जज का पारा चढ़ गया।Kolkata 108 Crore Scam Hearing Case

जज साहब ने तत्काल ED को आदेश दिया कि इन दोनों को तत्काल कोर्ट रूम से ही गिरफ़्तार कर लिया जाये और आज दोपहर ही 03:00 बजे से पहले स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया जाये। बता दें कि शैलेश कुमार पाण्डेय और प्रसेनजीत दास यें दोनों एक 108 करोड़ के घोटाले में आरोपी हैं, और इन दोनों को ED ने अरेस्ट किया था। लेकिन स्पेशल कोर्ट ने इन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया था।

अब जैसे कोर्ट रूम में ट्रायल देख रहे ज़मानत प्राप्त इन दोनों आरोपियों को जिस तरह से हाइकोर्ट ने गिरफ़्तार कराया है, इस तरह के उदाहरण बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। इसलिए इस घटना के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट परिसर में यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। (Kolkata 108 Crore Scam Hearing Case)
यह भी पढ़ें-  राहुल गाँधी को संसद में मोदी पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, राहुल की संसद सदस्यता पर भी मंडराया ख़तरा- जाने क्या है पूरा मामला?Rahul Gandhi Parliament Notice

You may also like...