राजस्थान के कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, दूल्हे सहित 9 बारातियों की मौत-Kota Accedent
राजस्थान के कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, दूल्हे सहित 9 बारातियों की मौत-Kota Accedent
कोटा:
राजस्थान के कोटा में बीती रात नयापुरा के समीप एक तेज़ गति में बारातियों की कार चम्बल नदी में गिर गई जिसमें दूल्हे सहित कुल नौ बारातियों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस व गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर नदी से डूबे लोगों के शवों बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार में 9 बाराती सवार होकर चौथका बरवाड़ा से उज्जैन जा रहे थे। जब रात में किसी समय बारातियों की कार नदी में गिर गई किसी राहगीर ने चम्बल नदी में एक कार को गिते देखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस और निगम के गोताखोरों की टीम ने मौक़े पर पहुँचकर रेस्क्यू चलाया। क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। और शवों को MBS की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कुत्तों ने किया भेड़ों के समूह पर हमला 63 भेड़ों की हुई मौत,डीजे की आवाज़ में दबकर रह गई भेड़ों की चींखें