Press "Enter" to skip to content

Kota Student Suicide Case: राजस्थान का कोटा बना छात्रों के सूसाइड का केन्द्र, 8 महीने में 22 छात्रों ने किया सुसाइड, 1 छात्र ने और किया सुसाइड

Kota Student Suicide Case:

कोटा (राजस्थान): Kota Student Suicide Case: राजस्थान के एडुकेशन हब के रूप में पहचान बनाने वाले शहर कोटा में अब एक और छात्र द्वारा सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मंगलवार 15 अगस्त की रात को 18 वर्षीय छात्र वाल्मीकि जांगिड़ ने सुसाइड कर लिया।Kota Student Suicide Case

छात्र (मृतक) पिछले वर्ष जी बिहार से कोटा पढ़ाई करने हेतु कोटा आया था। छात्र वाल्मीकि जांगिड़ कोटा के महावीर नगर क्षेत्र में रहकर इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के लिये JEE (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) की तैयारी कर रहा था। (Kota Student Suicide Case)

मीडिया रिपोर्ट्स में कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि मृतक छात्र वाल्मीकि जांगिड़ के परिजनों को सूचना दे गयी। परिवार आने के बाद मृतक छात्र का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। (Kota Student Suicide Case)

बता दें कि कोटा में छात्रों की आत्महत्या करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि ज़िला प्रशासन हर सम्भव छात्रों की आत्महत्या रोकने के प्रयास करता आ रहा है। लेकिन जिस प्रकार से एक ही महीने के भीतर 3 छात्रों ने आत्महत्या की है, इससे प्रशासन के प्रयास भी फेल होते दिख रहे हैं। (Kota Student Suicide Case)

अगर देखा जाये तो पिछले 8 महीनों में यहाँ 22 छात्रों की जाने जा चुकी हैं। हालांकि इन मृतक 22 छात्रों में एक या दो मामले ऐसे भी हैं, जिनके परिजनों ने अपने बच्चों की हत्या किये जाने के आरोप लगायें हैं। (Kota Student Suicide Case)

लेकिन अब ऐसी स्तिथि बन चुकी है कि माँ-बाप अपने बच्चों को कोटा पढ़ाई कराने के लिये भेजने से डरने लगे हैं। अब सवाल यह उठता है कि आख़िर कोटा में स्टडी करने वाले कुछ स्टूडेंट्स ऐसे सुसाइड क्यों कर लेते हैं? क्या इन पर इंस्टिट्यूट का या परिजनों का कोई दबाव तो नहीं होता?
यह भी पढ़ें- ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाले RPF जवान ने बुर्का पहनी महिला को गन प्वाइंट पर लेकर भारत माता की जय बोलने को बाध्य किया था