Kubereshwar Dham Incident: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी, अब तक 5 की मौत

Kubereshwar Dham Incident: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी, अब तक 5 की मौत

 

सीहोर (मध्य प्रदेश): Kubereshwar Dham Incident- सीहोर में महाशिवरात्रि पर्व पर रूद्राक्ष महोत्सव आयोजित कराने वाले कथावाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी यहाँ 2 और लोगों की मौत होने की ख़बर है। कुबेरेश्वर धाम में अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौतें हो चुकी हैं।

Kubereshwar Dham Incidentसोमवार को जिन 2 लोगों की मौतें हुई, उसमें एक महिला व एक पुलिसकर्मी शामिल है। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गयी गयी है। मृतक महिला की पहचान झांसी निवासी पूनम ठाकुर पत्नी सत्य प्रकाश ठाकुर के रुप में हुई है। वहीं जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई उसकी पहचान श्याम मीणा के रूप में हुई है, जो कि इंदौर के खजराना पुलिस थाने में तैनात प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात था, और कुबेरेश्वर धाम में ड्यूटी पर था। (Kubereshwar Dham Incident)

विदित हो कि सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर रुद्राक्ष महोत्सव चल रहा था, जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा बंगाल और राजस्थान सहित कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने यहाँ पहुँचे। महोत्सव के पहले ही दिन लोगों की अधिक भीड़ होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर अफ़रातफ़री मचने से हालात बेक़ाबू हो गये थे, और भारी भीड़ को देखते हुए रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम को रोक दिया गया था। (Kubereshwar Dham Incident)

कई लोगों की मौत के बाद सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में हुई अव्यवस्थाओं के कारण हुए इस हादसे लेकर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए ज़िले के कलेक्टर व एसएसपी से एक सप्ताह के भीतर जबाव दाख़िल करने को कहा गया है। (Kubereshwar Dham Incident)
यह भी पढ़ें- मोनू मानेसर को हाथ लगाया तो पुलिस अपनी टाँगों पर वापस नहीं जायेगी…2 युवकों को ज़िन्दा जलाने के कथित आरोपी के समर्थन में हुई महापंचायत में पुलिस को खुली धमकीBhiwani Burnt Bolero Case

You may also like...