Kunwar Danish Ali Statement On BJP: नये भारत में ‘विपक्ष मुक्त विधायिका योजना’ से छीन ली जायेगी सांसदी’…बसपा सांसद कुँवर दानिश अली

Kunwar Danish Ali Statement On BJP: नये भारत में ‘विपक्ष मुक्त विधायिका योजना’ से छीन ली जायेगी सांसदी’…बसपा सांसद कुँवर दानिश अली

 

 

 

उत्तर प्रदेश: Kunwar Danish Ali Statement On BJP- यूपी के ग़ाज़ीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को कोर्ट द्वारा 4 वर्षों की सज़ा सुनाये जाने के बाद अब उनकी बहुजन समाज पार्टी के नेता कुँवर दानिश अली ने आज (शनिवार) बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि उनकी (अफ़ज़ाल अंसारी की) लोकसभा सदस्यता ‘विपक्ष मुक्त भारत योजना’ के तहत छीन ली जायेगी लेकिन सत्तारूढ़ दल के विधायकों के विरुद्ध यूँ ही सदियों तक मुक़दमे चलेंगे।

Kunwar Danish Ali Statement On BJPविदित हो कि उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर की कोर्ट ने बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी को वर्ष 2007 के एक गैंगस्टर्स एक्ट मामले में 10 वर्षो की सज़ा और उनके भाई वर्तमान में BSP (बहुजन समाज पार्टी) के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को वर्ष की क़ैद की सज़ा सुनायी है। (Kunwar Danish Ali Statement On BJP)

अब अफ़ज़ाल अंसारी को भी आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म की तरह ही अपनी लोकसभा सदस्यता गँवानी पड़ सकती है। क्योंकि जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार किसी भी सदन के सदस्य को कोर्ट द्वारा 2 या 2 वर्ष से अधिक की सज़ा होने के बाद अयोग्य घोषित किये जाने का प्रावधान है। (Kunwar Danish Ali Statement On BJP)

बता दें कि यूपी के अमरोहा से BSP सांसद कुँवर दानिश अली ने इसी बात पर एक ट्वीट करके कहा कि “जल्द ही ‘विपक्ष मुक्त भारत व मुस्लिम मुक्त विधायिका’ की योजना के अन्तर्गत अफ़ज़ाल अंसारी की संसद सदस्यता छीन ली जायेगी….

…..लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों/विधायकों के मुक़दमे सदियों तक यूँ ही चलते रहेंगे… न किसी को सज़ा मिलेगी और न ही किसी की सदस्यता छीनी जायेगी।..’नये भारत’ की यह नयी परम्परा है।” (Kunwar Danish Ali Statement On BJP)
यह भी पढ़ें- जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने को कमज़ोर करने के लिये बीजेपी से जुड़े खिलाड़ी हुए सक्रिय,विनेश फोगाट और बीजेपी से जुड़ी बबिता फोगाट के बीच ट्विटर जंगBabita Phogat and Vinesh Twitter War

You may also like...