Kurukshetra Crime News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होटल में चाय पी रहे युवक के दोनों हाथ काटकर साथ ले गये नक़ाबपोश बदमाश

Kurukshetra Crime News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होटल में चाय पी रहे युवक के दोनों हाथ काटकर साथ ले गये नक़ाबपोश बदमाश

 

 

कुरुक्षेत्र: Kurukshetra Crime News- दिल्ली चण्डीगढ़ नेशनल हाइवे पर रामगढ़ के समीप कुरुक्षेत्र हवेली होटल में नकाबपोश बदमाशों ने रंजिश के चलते एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान नकाबपोश बदमाश तेज़धार हथियारों से युवक के दोनों हाथ काटकर अपने साथ ले गये।Kurukshetra Crime News

घटना के बाद लोगों ने पुलिस की सहायता से घायल युवक को LNJP हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहाँ से घायल युवक उसे चण्डीगढ PGI रेफ़र कर दिया गया है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबन्दी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। (Kurukshetra Crime News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जाँच हेतु के SIT का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि करनाल के राहड़ा निवासी पीड़ित युवक जुगनू अपनी एक महिला मित्र के साथ कुरुक्षेत्र हवेली होटल पर चाय पी रहा था, कि तभी अचानक लगभग 12 नकाबपोश बदमाश आये और इस जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया। (Kurukshetra Crime News)

इस घटना के बाद पीड़ित युवक की महिला मित्र भी वहाँ से चली गयी, जिसको पुलिस तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में थाना सदर प्रभारी के हवाले से बताया जा रहा है कि पीड़ित य7युवक जुगनू की शिकायत पर कई नामजद सहित 10 आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। (Kurukshetra Crime News)
यह भी पढ़ें- यूपी में विद्युत उपभोक्ताओं लग सकता है मँहगी बिजली का झटका, विद्युत कम्पनियों ने 18 से 23 प्रतिशत तक बिजली दरों में बढ़ोतरी का रखा प्रस्तावUP Electricity Will Price Hike

You may also like...