Press "Enter" to skip to content

Kushinagar 5 People Died Due To Lightning: यूपी के कुशीनगर में आसमानी बिजली गिरने से 1 बच्चे सहित 5 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान

Kushinagar 5 People Died Due To Lightning: यूपी के कुशीनगर में आसमानी बिजली गिरने से 1 बच्चे सहित 5 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान

 

कुशीनगर: Kushinagar 5 People Died Due To Lightning- उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का कहर बरसते नजर आ रहा है। कुशीनगर में रविवार को हुई भारी बारिश के दौरान जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत पांच की मौत हो गई।Kushinagar 5 People Died Due To Lightning

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में 3 अलग-अलग स्थानों पर गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गयी। यहाँ नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पचपेड़ा में आसमानी बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत होने की ख़बर है। (Kushinagar 5 People Died Due To Lightning)

वहीं कुशीनगर के कप्तान गंज थानाक्षेत्र के गाँव विशुनपुरा में भी आसमानी बिजली की चपेट में आकर दक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि कुशीनगर के ही तरयासुजान थानाक्षेत्र में ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति की मौत होने और एक व्यक्ति के गम्भीर रूप से घायल होने की ख़बर है। (Kushinagar 5 People Died Due To Lightning)

कुशीनगर में हुई इन आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में जान गंवानी वाले लोगों के परिजनों के प्रति यूपी के मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों और घायल लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों के समुचित उपचार देने का भी आदेश दिया।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में एक हवाई रेस के दौरान 2 विमान हवा में टकराये, दोनों पायलटों की हुई मौत