Lakhimpur 13 year minor Girl Murder: यूपी के लखीमपुर खीरी में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ हैवानियत, दरिन्दों ने बच्ची की आँखें भी निकाली, मदरसे से घर आते समय हुई थी ग़ायब

Lakhimpur 13 year minor Girl Murder: लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया क्षेत्र में विगत 9 अक्टूबर को एक गन्ने के खेत में 13 वर्षीय की एक लड़की का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला, जिसकी दोनों आँखे भी निकली हुई थी

 

लखीमपुर खीरी: Lakhimpur 13 year minor Girl Murder- यूपी के लखीमपुर खीरी में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची की बड़ी ही दरिन्दगी के साथ हत्या कर दी गयी। बच्ची का शव जंगल मे क्षत-विक्षत अवस्था मे मिला। हैवानों ने बच्ची की आँखें भी निकाली।Lakhimpur 13 year minor Girl Murder

बच्ची मदरसे से घर आते समय रास्ते में ग़ायब हो गयी थी।
मृतक नाबालिग बच्ची के परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है, हालाँकि पीएम रिपोर्ट में बच्ची की हत्या गला दबाकर होना सामने आया है। पीएम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई। (Lakhimpur 13 year minor Girl Murder)

पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को परिवार को सौंप दिया गया। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने शव के अन्तिम संस्कार को लेकर कहा कि जब तक दोषी सलाखों के पीछे नहीं पहुँच जाते तक तक शव को नहीं दफ़नायेंगे। (Lakhimpur 13 year minor Girl Murder)

बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के तिकुनिया क्षेत्र में विगत 9 अक्टूबर को एक गन्ने के खेत में 13 वर्षीय की एक लड़की का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला, जिसकी दोनों आँखे भी निकली हुई थी। बच्ची के शरीर पर जगह जगह घाव थे। (Lakhimpur 13 year minor Girl Murder)

बच्ची का शव बरामद होने के बाद ग़ुस्साये लोगों ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की गाड़ी को घेर लिया और जमकर बवाल काटा। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुँची और घटनास्थल पर अपनी विभागीय कार्यवाही को अन्जाम दिया। मृतक बच्ची के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है। (Lakhimpur 13 year minor Girl Murder)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जब बच्ची शाम तक भी घर वापस नहीं लौटी तो परिवार को बच्ची की चिन्ता हुई। परिजनों ने बच्ची को काफ़ी तलाश की लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। देर रात लगभग 12:00 बजे परिजनों ने तिकुनिया थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। (Lakhimpur 13 year minor Girl Murder)

लेकिन अगले दिन दोपहर के लगभग 01:00 बजे बच्ची का शव जंगल मे एक गन्ने के खेत से बरामद हो गया। बच्ची के कपड़े फटे हुए थे और शव अस्त-व्यस्त अवस्था में पड़ा मिला। बच्ची के मुँह में कीचड़ भरा हुआ था। और शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे, बच्ची की आँखे भी निकली हुई थी। (Lakhimpur 13 year minor Girl Murder)

बच्ची के शव के पास उसका बैग भी पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची। परिजनों ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की पुलिस से नोक-झोंक भी हुई। बच्ची की माँ ने बेटी के शव की हालत देखने के बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की बात कही थी।

3 डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ और पीएम रिपोर्ट से पता चला कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गये थी, लेकिन रिपोर्ट में बलात्कार का कोई ज़िक्र नहीं था। (Lakhimpur 13 year minor Girl Murder)
ये भी पढ़ें- इज़राइल द्वारा ग़ाज़ा में आवश्यक आपूर्ति बन्द करने के विरुद्ध एकजुट हुए मुस्लिम देश, जानिये मुस्लिम देशों ने क्या लिया एक्शन?

Author: Farhad Pundir(Farmat)