Lakhimpur 2 Girls Murdered Update
Posted inUP News

Lakhimpur 2 Girls Murdered Update: लखीमपुर खीरी 2 दलित लड़कियों के हत्याकाण्ड में पुलिस ने 4 आरोपियों की किया अरेस्ट, रेप, हत्या और पोक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

Lakhimpur 2 Girls Murdered Update: लखीमपुर खीरी 2 दलित लड़कियों के हत्याकाण्ड में पुलिस ने 4 आरोपियों की किया अरेस्ट, रेप, हत्या और पोक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

लखीमपुर: Lakhimpur 2 Girls Murdered Update-
यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो सगी दलित बहनों के हत्याकाण्ड में पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने रेप, हत्या और पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

Lakhimpur 2 Girls Murdered Update
ADG UP. Prashant Kumar

दो दलित नाबालिग बहनों के की हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए ए.डी.जी क़ानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार का कहना है कि “अधिकारियों को मामले की जाँच करने के लिये लखीमपुर खीरी भेज दिया गया है, दोनों लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी भी कराई जा रही है।”(Lakhimpur 2 Girls Murdered Update)

घटना के बाद क्षेत्र की स्थिति के संबंध में ए.डी.जी प्रशान्त कुमार ने बताया “इस घटना के बाद ग्रामीण काफ़ी आक्रोशित हैं, बीती रात शव लेने गयी पुलिस टीम को भी ग्रामीणों द्वारा घेरा गया, क्योंकि ग्रामीण पुलिस को शव नहीं देना चाहते थे। (Lakhimpur 2 Girls Murdered Update)

जैसे-कैसे पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के लिये एम्बुलेंस बुलाई तो ग्रामीणों ने निघासन चौराहे तक एम्बुलेंस का पीछा किया। लेकिन के काफ़ी समझाने के बाद ग्रामीण मान गये और रोड से जाम हटाया।”
यह भी पढ़ें- यूपी के लखीमपुर में 2 सगी दलित बहनों की हत्या, घर के बाहर से अगवा हुई लड़कियों के शव जंगल में पेड़ से लटके मिलेLakhimpur 2 Girls Murdered