Lakhimpur 2 Girls Murdered Update: लखीमपुर खीरी 2 दलित लड़कियों के हत्याकाण्ड में पुलिस ने 4 आरोपियों की किया अरेस्ट, रेप, हत्या और पोक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
लखीमपुर: Lakhimpur 2 Girls Murdered Update-
यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो सगी दलित बहनों के हत्याकाण्ड में पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने रेप, हत्या और पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

दो दलित नाबालिग बहनों के की हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए ए.डी.जी क़ानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार का कहना है कि “अधिकारियों को मामले की जाँच करने के लिये लखीमपुर खीरी भेज दिया गया है, दोनों लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी भी कराई जा रही है।”(Lakhimpur 2 Girls Murdered Update)
घटना के बाद क्षेत्र की स्थिति के संबंध में ए.डी.जी प्रशान्त कुमार ने बताया “इस घटना के बाद ग्रामीण काफ़ी आक्रोशित हैं, बीती रात शव लेने गयी पुलिस टीम को भी ग्रामीणों द्वारा घेरा गया, क्योंकि ग्रामीण पुलिस को शव नहीं देना चाहते थे। (Lakhimpur 2 Girls Murdered Update)
#UPDATE | Uttar Pradesh: "Four accused in the matter have been taken into custody. Interrogation is underway," said Additional SP Arun Kumar Singh, Lakhimpur Kheri, after bodies of 2 girls were found hanging from a tree.
(File photo) https://t.co/QoNlxHFwYq pic.twitter.com/BZwMJm6BVE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
जैसे-कैसे पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाने के लिये एम्बुलेंस बुलाई तो ग्रामीणों ने निघासन चौराहे तक एम्बुलेंस का पीछा किया। लेकिन के काफ़ी समझाने के बाद ग्रामीण मान गये और रोड से जाम हटाया।”
यह भी पढ़ें- यूपी के लखीमपुर में 2 सगी दलित बहनों की हत्या, घर के बाहर से अगवा हुई लड़कियों के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले