Lakhimpur 2 Girls Murdered

Lakhimpur 2 Girls Murdered: यूपी के लखीमपुर में 2 सगी दलित बहनों की हत्या, घर के बाहर से अगवा हुई लड़कियों के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले

लखीमपुर खीरी: Lakhimpur 2 Girls Murdered-
यूपी का लखीमपुर खीरी जनपद बुधवार को एक सनसनीखेज़ वारदात से सहम उठा। यहाँ निघासन थानाक्षेत्र के तमोलीन पुरवा गाँव के बाहर एक गन्ने के खेत में पेड़ से लटकी 2 दलित बहनों के शव लटके मिले।Lakhimpur 2 Girls Murdered

घटना के संबंध में गाँव निवासी महिला माया देवी ने बताया कि “वह अपनी 15 और 17 वर्षीय दोनों बेटियों के साथ शाम के समय घर के बाहर बैठी हुई थी, इसी बीच वह कपड़े डालने के लिये घर के अन्दर चली गयी। तभी वहाँ पर बाइकों पर तीन युवक आये और उनमें से दो युवक दोनों लड़कियों को अलग अलग बाइक पर जबरन उठाकर ले गये। और आज दोनों बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले।” (Lakhimpur 2 Girls Murdered)

गाँव के बाहर जंगल में पेड़ पर लटके मिले लड़कियों के शवों की सूचना पर लखीमपुर पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जाँच शुरु कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वहीं मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत लखनऊ जोन की आई.जी लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर खीरी के लिये रवाना हो चुकी हैं। (Lakhimpur 2 Girls Murdered)

घटना के बारे में दोनों मृतक बहनों की माँ माया देवी ने पुलिस को बताया कि वे अपने अपने सिर धोकर शाम के समय अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। इसी बीच जैसे ही वह घर के अन्दर गयी ही थी कि तभी पीली और सफ़ेद शर्ट पहने 2 लड़के उनकी बेटियों को मोटरसाइकिलों पर घसीटने लगे, उनमें से एक नीली शर्ट वाले युवक ने बाइक स्टार्ट की और उन्हें लेकर फ़रार हो गया।” (Lakhimpur 2 Girls Murdered)

यह भी पढ़े- सहारनपुर सांसद की फ़र्ज़ी मोहर बनाकर आधारकार्ड में बदलाव करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ़्तार,फ़र्ज़ी प्रपत्र भी बरामदSaharanpur MP's Fake Seal