Lakhimpur Bike Fire: बाइक का चालान कटने पर युवक ने पुलिस के सामने ही बाइक फूंकी, मामला बढ़ता देख वाहन चेकिंग छोड़ पुलिसकर्मी चुपचाप खिसके
Lakhimpur Bike Fire: बाइक का चालान कटने पर युवक ने पुलिस के सामने ही बाइक फूंकी, मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मी चुपचाप खिसके
लखीमपुर: Lakhimpur Bike Fire-
यूपी के लखीमपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाली ख़बर आयी है। यहाँ राजापुर गाँव निवासी एक गोलू नाम युवक ने अपनी बाइक का चालान कटने से क्षुब्ध होकर पुलिस के ही सामने अपनी बाइक में आग लगा दी। साथ ही ग़ुस्साये युवक ने पुलिसकर्मियों पर रिश्वत माँगने का भी आरोप लगा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार युवक गोलू का कहना है कि “वह अपने एक साथी के साथ दुकान खोलने जा रहा था, तभी रास्ते में राजापुर गाँव के चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य अन्य सिपाही वाहन चेकिंग कर रहे थे, तो पुलिसकर्मियों ने उसे भी रोक लिया।” युवक का आरोप है कि “पुलिसकर्मियों ने पहले उसकी बाइक का चालान काटने की धमकी देकर उससे पाँच सौ रुपये की रिश्वत माँगी। जब रिश्वत देने से मना किया तो ट्रैफिक पुलिस ने उसकी बाइक का 2000 रुपये का चालान काट दिया। (Lakhimpur Bike Fire)
जैसे ही युवक का चालान कटा तो युवक ने ग़ुस्से में आकर वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सामने अपनी बाइक में आग के हवाले कर दिया। बाइक जलती देख जैसे ही जैसे वहाँ भीड़ इकट्ठा हुए तो इसी बीच वहाँ बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक चेकिंग छोड़ वहाँ से निकल पड़े। (Lakhimpur Bike Fire)
जब मामला लखीमपुर एसपी के पास पहुँचा तो बाइक फूंकने वाले युवक के लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। तो वहीं वाहन चेकिंग की ड्यूटी कर रहे ट्रेफिक पुलिसकर्मियों का कहना था कि एक ही बाइक पर 3 लोग सवार थे, इसलिये उन्होंने बाइक रोककर 2000 रुपये का चालान काटा। (Lakhimpur Bike Fire)
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में फ़र्ज़ी इनकम टैक्स कमिश्नर एक गनर सिपाही के साथ गिरफ़्तार