
Lata Chowk Ayodhya: सन्तों ने अयोध्या में बन रहे स्व. लता मंगेशकर चौराहे का किया विरोध, सन्तों ने कहा अगर लता के नाम पर चौराहा बना तो करेंगे आन्दोलन
अयोध्या: Lata Chowk Ayodhya-
यूपी के अयोध्या में सरयू तट के निकट स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर के नाम पर बनने जा रहे चौक का सन्तों द्वारा पुरज़ोर विरोध शुरु हो गया है। संतों का कहना है कि यदि इस चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर पड़ा तो वे इसके विरुद्ध एक बड़ा आन्दोलन करेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के निधन के बाद यह घोषणा की थी कि वे लता मंगेशकर की स्मृति में अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम रखेंगे। जिसके बाद अब अयोध्या के सरयू नदी के नया घाट क्षेत्र में स्व. लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है, ADA (अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा इस चौक पर कुछ समय पूर्व कार्य शुरु कर दिया था। (Lata Chowk Ayodhya)
लेकिन अब इस चौराहे पर निर्माण कार्य जारी होने के बाद अयोध्या के प्रमुख सन्तों और महन्तों ने इसका विरोध शुरु कर एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। लता जी के नाम पर निर्माधीन इस चौक के विरोध में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास के निवास स्थान मणिराम दास छावनी पर महन्त कमल नयन दास के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। (Lata Chowk Ayodhya)
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सन्त समाज नया घाट क्षेत्र में स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में बन रहे चौक का विरोध करेगा, लता मंगेशकर के बजाये इस चौक का नाम ‘रामानन्द सम्प्रदाय के प्रमुख आचार्य जगद्गुरु रामानन्दाचार्य के नाम पर होना चाहिये। सन्त समाज का कहना है कि लता मंगेशकर उनके लिये आदरणीय हैं, लेकिन उनके नाम पर कहीं और चौक बनाये। (Lata Chowk Ayodhya)
यह भी पढ़ें- बिहार में पिछले 8 महीने से चल रहा था नक़ली पुलिस थाना, चौकीदार से लेकर दारोग़ा तक सब नक़ली