Press "Enter" to skip to content

मीट फ़ैक्टरी के ध्वस्तीकरण पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने रोक लगाते हुए हाजी याक़ूब क़ुरैशी को दी राहत-Latest News on Meerut meat factory matter

Last updated on 2023-07-20

  • मीट फ़ैक्टरी के ध्वस्तीकरण पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने रोक लगाते हुए हाजी याक़ूब क़ुरैशी को दी राहत-Latest News on Meerut meat factory matter

प्रयागराज: 20 अप्रैल-2022
Latest News on Meerut meat factory matter- मेरठ मीट फैक्ट्री के मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मन्त्री हाजी याक़ूब क़ुरैशी को मीट फ़ैक्टरी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने से हाजी याक़ूब क़ुरैशी को कुछ राहत मिली हस। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मीट फैक्ट्री के ध्वस्तीकरण पर फ़िलहाल रोक लगा दी है। इस मामले की अग्रिम सुनवाई 26 अप्रैल को होग। Relief from High Court to Yaqub Qureshi on demolition of his meat factory

ग़ौर तलब है कि मेरठ विकास प्राधिकरण व मेरठ ज़िला प्रशासन ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फ़ैक्टरी ‘मेसर्स अल हसन मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड’ को 31 मार्च को छापेमारी करने के बाद सील करते हुए फ़ैक्टरी के ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था। नोटिस में 15 दिनों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होनी थी। नोटिस प्राप्त होने के बाद पूर्व मन्त्री हाजी याक़ूब क़ुरैशी की कम्पनी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख करते हुए याचिका दाख़िल करके प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को चुनौती दी गई थी।(Latest News on Meerut meat factory matter)

वहीं इस मामले से जुड़े हाजी याक़ूब क़ुरैशी और उनके परिजनों के विरुद्ध दर्ज मुक़दमे में सुनवायी भी टल गई है। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मुक़दमे की सुनवायी कर रहे जज ने ख़ुद को इस सुनवायी से अलग कर लिया है। जिस कारण यह सुनवायी टली है। बेंच ने इस मामले को चीफ़ जस्टिस के पास भेज दिया है। और अब 22 अप्रैल को चीफ़ जस्टिस द्वारा नामित बेंच इस मामले की सुनवायी करेगी। (Latest News on Meerut meat factory matter)

यह भी पढ़ें- जानिये किस देश में बलात्कारियों को सरकार ने नपुंसक बनाने का लिया फ़ैसला, बलात्कारियों के शरीर में डाला जायेगा केमिकलWorld News In Hindi Peru