Leader Saluted With 21 Bulldozers: देखिये किस नेता को दी गयी 21 बुलडोज़रों की सलामी? यहाँ तो ढूंढे से भी नहीं मिल रहे हैं बुलडोज़र, क्या बिलडोज़र का हो गया राजनीतिक पेटेंट?

Leader Saluted With 21 Bulldozers: देखिये किस नेता को दी गयी 21 बुलडोज़रों की सलामी? यहाँ तो ढूंढे से भी नहीं मिल रहे हैं बुलडोज़र, क्या बिलडोज़र का हो गया राजनीतिक पेटेंट?

 

 

राजस्थान: Leader Saluted With 21 Bulldozers- जैसे-जैसे राजस्थान में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही प्रदेश में सत्तारूढ़ काँग्रेस पार्टी और बीजेपी ने ज़मीनी स्तर पर अपनी तैयारियाँ तेज़ कर दी है। लेकिन अभी तक जहाँ राजस्थान में बुलडोज़रों की डिमांड मिट्टी खुदाई जैसे कामों के लिये थी…Leader Saluted With 21 Bulldozers

अब यहाँ चुनावी तैयारियों के बीच यकायक बुलडोज़रों की डिमांड बढ़ गयी है। यहाँ बीते मात्र 2 महीनों में बुलडोज़रों की बिक्री इसलिये नहीं बढ़ी कि यहाँ बुलडोज़रों का परम्परागत काम बढ़ गया है, बल्कि राजनीतिक रैलियों और राज्य के विपक्षी नेताओं के स्वागत के लिये हो रहा है।

राजस्थानी मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एक माह पूर्व तक राजस्थान में मिट्टी खोदाई अथवा निर्माण कार्य के लिये बुलडोज़र आराम से किराये पर मिल जाते थे लेकिन अब तो राजस्थान में बुलडोज़रों का किराये पर मिलना मुश्किल हो गया है। अब इन बुलडोज़रों को सिर्फ़ राजनीतिक रैलियों में दिखाने के लिये होने लगा है।

देखा जाये तो राजस्थान के बीजेपी नेताओं में इस बात की होड़ लगी है कि किस नेता की रैली में कितने बुलडोज़र आते हैं? हाल ही में केन्द्रीय मन्त्री गजेन्द्र सिंह एक रैली में जोधपुर पहुँची तो उनको 21 बुलडोज़रों से सलामी दी देकर स्वागत किया गया।

Leader Saluted With 21 Bulldozersठीक इसी प्रकार RSP के सांसद हनुमान बेनीवाल, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, सतीश पुनिया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष CP जोशी के कार्यक्रम में भी इस प्रकार से बुलडोज़रों से स्वागत किया गया। बता दें कि यहाँ आजकल राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा चल रही है। इसी में शामिल होने के लिये बीजेपी के बड़े नेता राजस्थान जा रहे हैं।

और देखने में आ रहा है कि राजस्थान में हर दिन सैकडों बुलडोज़र तो सिर्फ़ बीजेपी के नेताओं पर पुष्प वर्षा करने के काम के लिये ही बुक रहते हैं। राजस्थान के जेसीबी एजेंसी के मालिकों का कहना है कि पिछले अगस्त माह से इस चालू माह सितम्बर तक तक बुलडोज़रों की बिक्री में काफ़ी बढ़ोतरी देखने मिल रही है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने BJP सांसद रमेश बिधूड़ी को पढ़ाया मर्यादा का पाठ, कहा ‘मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के कथनों पर चलें

Author: Farhad Pundir(Farmat)