Libya Crisis: लीबिया में हिंसक संघर्ष, इस हिंसा में अब तक 23 लोगों की मौत होने की ख़बर, लीबिया पहुँचा युद्ध के मुहाने पर
विदेश समाचार: Libya Crisis-
बड़ी ख़बर लीबिया से जहाँ प्रतिद्वंद्वी सरकारों द्वारा समर्थित मिलिशिया के बीच हुए संघर्ष में अब तक कम से कम 23 नागरिकों के मारे जाने और दर्ज़न लोगों के घायल होने की ख़बर है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीबिया की राजधानी त्रिपोली में कल यानी शनिवार को पिछले 2 वर्षों में सब से बड़ी लड़ाई देखी गयी। अब इस हिंसक झड़पों के युद्ध छिड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
ख़बरों के अनुसार इस झड़प के दौरान मारे गये नागरिकों में कॉमेडियन मुस्तफ़ा बराक़ा भी शामिल बताये जा रहे हैं। जो कि अपने सोशल मीडिया के माध्यम से मिलिशिया और करप्शन का मज़ाक उड़ाने के लिये प्रसिद्ध थे इस संबंध में इमरजेंसी सेवा के प्रवक्ता मालेक मेरसेट का कहना है कि “मुस्तफ़ा बराक़ा की सीने में गोली लगने से मौत हुई है।” मालेक मेरसेट ने कहा कि “इमरजेंसी सेवायें अभी भी लड़ाई में फँसे हुए घायल नागरिकों को निकालने का प्रयास कर रही है।” (Libya Crisis)
लीबिया हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा कि “इस झड़प में लगभग 140 लोग घायल हो गये थे। वहीं 64 परिवारों को लड़ाई प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जाना था। लेकिन राजधानी में हस्पतालों और चिकित्सा केन्द्रों पर गोलाबारी कर दी गयी, जिसके बाद एम्बुलेंस टीमों को फँसे हुए नागरिकों को निकालने से रोक दिया गया।” (Libya Crisis)