Lingayat Saint Shivamurthi Arrested: लिंगायत सन्त शिवमूर्ति मुरुगा पहुँचे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में,नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण करने का है आरोप
Lingayat Saint Shivamurthi Arrested: लिंगायत सन्त शिवमूर्ति मुरुगा पहुँचे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में,नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण करने का है आरोप
बेंगलुरु: Lingayat Saint Shivamurthi Arrested- एक बड़ी ख़बर कर्नाटक से जहाँ श्री मुरुघ मठ के मुख्य पुजारी व लिंगायत सन्त शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू को नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले में आज (शुक्रवार) 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चित्रदुर्ग ज़िला जेल भेज दिया गया है।
कर्नाटक पुलिस आज अदालत में उनकी पुलिस रिमांड की अपील करेगी। लिंगायत चित्रदुर्गा मठ के सन्त शिवमूर्ति मुरुगा पर मठ के विद्यालय में पढ़ाई कर रही नाबिलग लड़कियों के साथ यौन शोषण करने का गम्भीर आरोप है। पुलिस ने इस मामले में मठ के छात्रावास की वार्डन रश्मि को भी अरेस्ट कर लिया है। (Lingayat Saint Shivamurthi Arrested)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चित्रदुर्ग पुलिस अधीक्षक परशुराम ने बताया कि “हम ने श्री मुरुघ मठ के प्रमुख शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू को यौन अपराधों से POCSO (बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत गिरफ़्तार किया है, और एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जो कि फ़िलहाल हमारी हिरासत में है। मेडिकल जाँच के बाद हम उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेंगे।” (Lingayat Saint Shivamurthi Arrested)