Posted inUP News

Loni Gas Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से बहु मंज़िला इमारत ढही, 3 लोगों की ही मौत

Loni Gas Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से बहु मंज़िला इमारत ढही, 3 लोगों की ही मौत

 

ग़ाज़ियाबाद: Loni Gas Cylinder Blast-
एक बुरी ख़बर उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद से, जहाँ एक गैस सिलेंडर फटने से बहु मंज़िला घर गिरने के चलते मलबे के नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गयी है। फ़िलहाल रेस्क्यू जारी है। अभी तक मलबे के नीचे दबे 5 लोगों को निकाला जा चुका है।Loni Gas Cylinder Blast

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज (बुधवार) सुबह लगभग 10:00 बजे ग़ाज़ियाबाद के लोनी निठौरा की बबलू गार्डन क्षेत्र में हुई। गैस सिलेंडर का ब्लास्ट इतना ज़बरदस्त था कि बहु मंज़िला मकान भरभराकर गिर गया, उस समय मकान में महिलायें और बच्चे मौजूद थे, जो कि मलबे में दब गए। (Loni Gas Cylinder Blast)

घटना की सूचना मिलने की लोनी पुलिस अग्निशमन विभाग की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची और बचाव कार्य में जुट गयी। बचाव कर्मियों टीम ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद 5 लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तुरन्त उपचार हेतू निकटवर्ती हॉस्पिटल पहुँचायामें भर्ती कराया गया। अभी कुछ लिगों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में रावण दहन का विरोध, गोंडवाना भुमका संघ ने रावण को बताया अपना आराध्यDemand Ban On Ravan Dahan