Posted inPolitical / Religion

Loudspeaker Ban Issue-लाउडस्पीकर पर पाबन्दी लगाने से हिन्दुओं को होगा अधिक नुकसान: महाराष्ट्र सरकार

  • लाउडस्पीकर पर पाबन्दी लगाने से हिन्दुओं को होगा अधिक नुकसान: महाराष्ट्र सरकार-Loudspeaker Ban Issue

मुम्बई : Loudspeaker Ban Issue,Maharashtra
महाराष्ट्र सरकार ने MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा चलाये जा रहे मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर पाबन्दी लगाने अभियान पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “लाउडस्पीकर पर बैन लगाने से मुसलमानों से कहीं ज़्यादा नुकसान हिन्दुओं को होगा।

महाराष्ट्र सरकार ने MNS अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि “उन्हें प्रदेश के लिये नहीं बल्कि अपने ही घर में ही यह अल्टीमेटम देना चाहिये।” राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कड़े अन्दाज़ में कहा कि “यह किसी के द्वारा (राज ठाकरे) दी गई कुछ समय सीमा के आधार पर नहीं बल्कि क़ानून और संविधान पर चलने वाला प्रदेश है, वें (राज ठाकरे) चाहें तो अपने ही घरों में इस तरह के अल्टीमेटम दे सकते हैं।” (Loudspeaker Ban Issue)  🔸मुम्बई की 803 मस्जिदों को मिली लाउडस्पीकर में अज़ान देने की अनुमति,राज ठाकरे ने कहा 4 मई से जहाँ भी लाउडस्पीकर में अज़ान वहीं होगा हनुमान चालीसा पाठ

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज ठाकरे की इस शर्त पर कि ‘MNS का अभियान तब तक जारी रहेगा.. जब तक कि प्रदेश में सभी लाउडस्पीकरों को हटा नहीं दिये जाते या बन्द नहीं कर दिये जाते’..पर अजीत पवार ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक तौर पर जन संबोधन मतलब पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही होगी।”

वहीं इस मुद्दे पर काँग्रेस महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि “मुम्बई में कम से कम 2,400 हिन्दू मन्दिर हैं जो अपनी प्रार्थना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के लिये लाउडस्पीकर का प्रयोग करते आ रहे हैं। अगर प्रदेश में लाउडस्पीकर बैन होता है तो हिन्दू भी मन्दिरों और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं कर पायेंगे। साथ ही इससे शिरडी के साईंबाबा मन्दिर में प्रतिष्ठित ‘काकड़ आरती’ भी प्रभावित होगी।” (Loudspeaker Ban Issue)

सावंत ने कहा कि “मुम्बई में कुल 2404 मन्दिरों और 1140 मस्जिदों में से मात्र 20 मन्दिरों और 922 मस्जिदों ने लाउडस्पीकर के लिये लाउडस्पीकर की इज़ाजत ली है। और अधिकतर मस्जिदों ने पहले ही से पब्लिक एड्रेस सिस्टम (लाउडस्पीकर) में अज़ान देना बन्द कर दिया है।”

वहीं इस मुद्दे पर शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने कहा कि “मुम्बई में श्री सिद्धिविनायक मन्दिर और प्रदेश के अन्य दूसरे अहम मन्दिरों के अलावा लाउडस्पीकर के बैन से अगले गणेशोत्सव व नवरात्रि जैसे प्रमुख हिन्दू त्योहार भी प्रभावित होंगे।” (Loudspeaker Ban Issue)
यह भी पढ़ें- टाटा के हाथ में एयर इंडिया के बाद अब एक और घाटे वाली सरकारी कम्पनी आने वाली है, टाटा जल्द ही करने जा रही है इस कम्पनी को टेकओवरTata is going to acquire NINL