LPG Price Hiked By Over RS 350: होली से पहले सरकार का जनता को तोहफ़ा, LPG के दाम में 350 रुपये से अधिक की हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली: LPG Price Hiked By Over RS 350- घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि की गयी है। जहाँ 8 महीने के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर 350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत में 50 रुपये मँहगा हो गया है।
यदि आज की बात करें तो 1 मार्च 2023 को दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1769 रुपये के स्थान पर अब 2119.5 रुपये में मिला करेगा। वहीं कोलकाता में LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की जो अब तक 1870 रुपये थी लेकिन अब 2221.5 रुपये होगी। मुम्बई की बात करें तो अभी तक यहाँ कॉमर्शियल सिलेंडर की क़ीमत 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये हो गयी है। चेन्नई में अभी 1 मार्च से पहले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की क़ीमत जो 1917 रुपये थी, अब 2268 रुपये हो गयी है। (LPG Price Hiked By Over RS 350)
बात करें 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की तो.. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर जो 1053 रुपये होती थी अब 50 रुपये बढ़कर आज 1 मार्च-2023 से 1103 रुपये हो गयी है। और मुम्बई में यह घरेलू गैस सिलेंडर 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.5 रुपये हो गया है।
वहीं कोलकाता में अब यह घरेलू गैस सिलेंडर 1079 से बढ़कर 1129 रुपये हो गया है। चेन्नई में भी अभी तक घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत 1068.50 रुपये थी, जो आज 1 मार्च 1068.50 रुपये से 1118.5 रुपये हो गया है। (LPG Price Hiked By Over RS 350)